केरल: कासरगोड में मंदिर उत्सव के समय हादसा, आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाके से 150 घायल
केरल के कासरगोड जिले में सोमवार रात को मंदिर उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर 150 लोग घायल हुए। घटना सोमवार रात 12:30 बजे अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में घटी है। घायलों में 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को कोसरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर थी।
कैसे हुआ धमाका?
सोमवार को वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। इस मौके पर यहां आतिशबाजी की जा रही थी। लोग कुछ समझ पाते, तभी देखते ही देखते जोरदार धमाका हुआ और हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के दौरान चिंगारी पटाखों के गोदाम तक पहुंच गई, जिससे सभी पटाखे एक साथ फट गए। फिलहाल, जांच जारी है।
मंदिर में इकट्ठा थे 1,500 से अधिक लोग
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के वार्षिक उत्सव में 1,500 से अधिक लोग जमा हुए थे। सभी दर्शन और अन्य कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी का लुत्फ ले रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि पटाखों के जिस गोदाम में आग लगी थी, वहां 25,000 रुपये से अधिक के पटाखे रखे हुए थे। पुलिस ने हादसे के बाद मंदिर कमेटी के 2 सदस्यों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।