
इंस्टाग्राम वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फीड में केवल मेटा वेरीफाइड यूजर्स के पोस्ट को ही देख सकेंगे।
वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर के आने से क्रिएटर्स और बिजनेस प्रोफाइल यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर और अधिक व्यू मिल सकेगा।
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ID अपडेट्स ब्रॉडकास्ट चैनल के दौरान इस फीचर का खुलासा किया है।
उपयोग
यूजर्स कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर का उपयोग यूजर्स ऐप की होम स्क्रीन से कर सकेंगे।
यह फीचर उपलब्ध होने के बाद इंस्टाग्राम ऐप में होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम लोगों पर टैप करते ही यूजर्स को 'फॉलोइंग' और 'फेवरेट' टैब के साथ-साथ एक नया 'मेटा वेरीफाइड' विकल्प भी दिखाई देगा।
मेटा वेरीफाइड विकल्प को चुनकर यूजर्स फीड में फिल्टर लगा सकेंगे।
फिल्टर लगाने के बाद फीड में आपको केवल मेटा वेरीफाइड का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के ही पोस्ट दिखाई देंगे।
कीमत
भारत में कितनी है मेटा वेरीफाइड सब्सक्रिप्शन की कीमत?
इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने इस साल की शुरुआत में फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अपना मेटा वेरीफाइड प्रोग्राम लॉन्च किया था।
इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को वेरीफिकेशन बैज (ब्लू टिक) के साथ-साथ बेहतर सहायता और कई अन्य सुरक्षा संबंधित सुविधाएं मिलती हैं।
भारत में वेब यूजर्स के लिए मेटा वेरीफाइड सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 रुपये प्रति महीने है, जबकि एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए इसकी कीमत 699 रुपये प्रति महीने निर्धारित की गई है।