इंस्टाग्राम यूजर्स नोट्स में शेयर कर सकेंगे लोकेशन, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक नए लोकेशन शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है।
टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इस फीचर के तहत यूजर्स नोट्स में अपने दोस्तों के साथ अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
लोकेशन को शेयर करते समय यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स भी बदल सकेंगे और वह क्लोज फ्रेंड्स, पब्लिक या केवल अपने फॉलोवर्स को शेयर करने का विकल्प चुनने में सक्षम होंगे।
अन्य फीचर
GIF कैटेगरी फीचर पर भी काम कर रही इंस्टाग्राम
पलाजी के अनुसार, नोट्स में लोकेशन शेयर करने के फीचर के साथ-साथ इंस्टाग्राम एक नए GIF कैटेगरी फीचर पर भी काम कर रही है।
इस फीचर के तहत इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते समय यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी में GIF दिखाई देगा।
फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को स्टोरी लगाते समय GIF खोजने में आसानी होगी।
बता दें, कंपनी इन दोनों फीचर फिलहाल काम कर रही है और जल्दी इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।