Page Loader
इंस्टाग्राम यूजर्स स्टोरी में लगा सकेंगे AI स्टिकर, कंपनी जल्द पेश करेगी फीचर
इंस्टाग्रा स्टिकर क्रिएशन फीचर पर पहले से काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम यूजर्स स्टोरी में लगा सकेंगे AI स्टिकर, कंपनी जल्द पेश करेगी फीचर

Jun 23, 2023
01:47 pm

क्या है खबर?

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बना रही है। टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने स्टोरीज में AI स्टीकर का उपयोग कर सकेंगे। इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को जल्द ही स्टोरी सेक्शन में आइटम ऐड करते समय एक AI स्टिकर बटन मिलेगा।

फीचर

AI स्टिकर फीचर पर पहले से काम कर रही कंपनी 

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए स्टिकर क्रिएशन फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत इंस्टाग्राम में प्रॉम्प्ट (कमांड) लिखकर यूजर्स स्टिकर क्रिएट कर सकेंगे। यह फीचर ChatGPT जैसे चैटबॉट के समान काम करेगा, जिसमें प्रॉम्प्ट लिखकर यूजर्स कोई तस्वीर जनरेट करते हैं। फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम के पर्सनल चैट और स्टोरी में AI स्टिकर का उपयोग कर सकेंगे। फिलहाल यह कब तक रोलआउट होगा, इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।