Page Loader
मेटा AI के लिए 2 मॉडल चुन सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, आएगा नया फीचर
मेटा AI के लिए 2 मॉडल चुन सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स

मेटा AI के लिए 2 मॉडल चुन सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, आएगा नया फीचर

Jun 27, 2024
01:39 pm

क्या है खबर?

मेटा ने हाल ही में भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मेटा AI को पेश है। कंपनी अब व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा लामा मॉडल नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद मेटा AI का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स अपने उपयोग के अनुसार किसी लार्ज लैंग्वेज मॉडल का चयन कर सकेंगे।

फीचर

यूजर्स को 2 मॉडल चलने का मिलेगा विकल्प

व्हाट्सऐप में मेटा लामा मॉडल फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को 2 बड़े लैंग्वेज मॉडल चुनने का विकल्प मिलेगा, जिसमें लामा 3-70B और लामा 3-405B मॉडल शामिल हैं। तेज और सरल प्रॉम्प्ट के लिए यूजर्स लामा 3-70B मॉडल का चयन कर सकेंगे, जबकि अधिक जटिल प्रश्नों के लिए उन्नत लामा 3-405B मॉडल का चयन करना होगा। यह ध्यान रखना जरूरी है कि लामा 3-405B मॉडल प्रत्येक सप्ताह सीमित संख्या में प्रॉम्प्ट के लिए उपलब्ध होगा।

मेटा AI

क्या है मेटा AI? 

मेटा AI एक चैटबॉट है, जिसका उद्देश्य अपने यूजर्स के लिए कार्यों को आसान बनाना है। यूजर्स इसकी मदद से टेक्स्ट और इमेज भी बना सकते हैं, टेक्स्ट के लंबे टुकड़ों को सारांशित कर सकते हैं और कुछ लिख सकते हैं। यह चैटबॉट यूजर्स के साथ सीधे बातचीत कर सकता है, जो एक सामान्य अस्सिस्टेंट है। चैटबॉट सवालों के जवाब देने और गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग द्वारा संचालित वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने में सक्षम है।