यूट्यूब पर वीडियो बफरिंग से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये तरीके
आजकल लोगों में ऑनलाइन वीडियो देखने का चलन काफी बढ़ गया है। कई लोग ऑडियो की जगह वीडियो गाने देखना पसंद करते हैं। इसके लिए यूट्यूब सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, लेकिन इस पर वीडियो देखते समय लोगों को अक्सर बफरिंग की समस्या से जूझते हैं। कई बार खराब इंटरनेट के कारण बफरिंग इतनी ज्यादा होती है कि वीडियो देखना मुश्किल हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप यहां दी गईं टिप्स आजमा सकते हैं।
ये दो तरीके हैं इसका समाधान
इस समस्या से निजात पाने के दो तरीके हैं। आप या तो यूट्यूब का कैश (cashe) क्लियर कर इससे निपट सकते हैं या विडियो क्वालिटी को चेंज कर आराम से वीडियो देख सकते हैं। दोनों को आजमाने के लिए आपको अलग-अलग स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
कैसे क्लियर करें कैश?
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्रॉम ब्राउजर में जाना होगा। इसके बाद मेन्यू ऑप्शन में दी गई तीन लाइन्स पर टैप करें। अगर आप स्मार्टफोन चला रहे हैं तो इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। उसमें हिस्ट्री पर टैप कर क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर टैप करें। वहीं अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो उसमें तीन लाइन्स पर टैप करें। फिर मोर टूल्स में जाकर क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर टैप करें।
टाइम भी सेट कर सकते हैं
क्लियर ब्राउजिंग डाटा के साथ-साथ आप वहां दिए जा रहे अन्य ऑप्शन जैसे कूकीज और साइट डाटा और कैश्ड इमेज और फाइल्स ऑप्शन्स को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद क्लियर डाटा पर टैप करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन, मैकबुक और डेस्कटॉप यूजर डाटा डिलीट करने के लिए टाइम भी सिलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
वीडियो क्वालिटी बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
इसी प्रकार कुछ आसान से स्टेप्स को फॉटो कर वीडियो क्वालिटी को भी चेंज कर सकते हैं। इससे भी बफरिंग की समस्या से निजात मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले एक यूट्यूब वीडियो प्ले करें। उसमें स्क्रीन पर नीचे राइट साइड या ऊपर की तरफ राइट साइड में दिए जा रहे गियर आयकन पर टैप कर वीडियो की क्वालिटी चेंज कर सकते हैं। ऐसा करने पर भी वीडियो पहले के मुकाबले तेज चलने लगेगी और बफरिंग की समस्या नहीं होगी।