Page Loader
एंड्रॉयड फोन पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को बनाने चाहते हैं अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट? जानिए यह तरीका
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को एंड्रॉयड फोन पर डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट बना सकते हैं

एंड्रॉयड फोन पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को बनाने चाहते हैं अपना डिफॉल्ट असिस्टेंट? जानिए यह तरीका

Mar 04, 2024
09:09 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ महीने पहले ही ChatGPT और जेमिनी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट्स को टक्कर देने के लिए अपने बिंग चैट को कोपायलट के रूप में रीब्रांड किया था। यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर उपयोग कर सकें इसके लिए कंपनी ने हाल ही में एक अपडेट भी जारी किया है। एंड्रॉयड यूजर्स आसान तरीके से कोपायलट को अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

फीचर्स

सीमित फीचर्स प्रदान करता है कोपायलट 

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर सीमित फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह असिस्टेंट को ट्रिगर करने के लिए वॉयस कमांड सपोर्ट नहीं करता है जैसा कि आप गूगल असिस्टेंट के साथ कर सकते हैं। आप इसे अन्य तरीकों से उपयोग करते हैं तो यह एक छोटा ओवरले दिखाने के बजाय कोपायलट एप्लिकेशन खोलेगा, जो हम अन्य असिस्टेंट के साथ देखते हैं। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है कंपनी इसे जल्द सभी के लिए पेश करेगी।

प्रक्रिया

कोपायलट को डिफॉल्ट असिस्टेंट कैसे करें सेट?

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डिफॉल्ट असिस्टेंट के तौर पर उपयोग करने के लिए सबसे पहले कोपायलट का नवीनतम बीटा वर्जन अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करें। अब स्मार्टफोन की 'सेटिंग्स' में जाएं और 'ऐप सेटिंग्स' पर टैप करके 'डिफॉल्ट ऐप्स' विकल्प पर टैप करें। इसके बाद 'डिजिटल अस्सिटेंट ऐप' पर क्लिक करके 'डिफॉल्ट डिजिटल अस्सिटेंट ऐप' विकल्प पर टैप करें और यहां पॉप-अप दिखने पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को चुनें।