Page Loader
व्हाट्सऐप ने विजेट बग फिक्स करने के लिए रिलीज किया अपडेट
अपडेट इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस रीस्टार्ट करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने विजेट बग फिक्स करने के लिए रिलीज किया अपडेट

Aug 26, 2023
04:53 pm

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के यूजर्स लंबे समय से विजेट से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे। कंपनी ने अब इस समस्या को ठीक करने के लिए एक अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। एंड्रॉयड 2.23.18.3 अपडेट इंस्टॉल करके व्हाट्सऐप के बीटा यूजर्स विजेट से जुड़ी को दूर कर सकते हैं। आने वाले दिनों में कंपनी इस अपडेट को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

समस्या

मल्टी-अकाउंट फीचर आने के बाद शुरू हुई थी समस्या 

इस महीने के दूसरे हफ्ते में बड़ी संख्या व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स ने विजेट के साथ हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट किया था। यूजर्स का कहना था कि मल्टी-अकाउंट फीचर के लिए गूगल प्ले स्टोर से बीटा अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उन्हें व्हाट्सऐप विजेट नहीं दिखाई दे रहा है। कंपनी ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक अपडेट पहले भी रोल आउट किया था, लेकिन उसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ था।

रीस्टार्ट

अपडेट इंस्टॉल करने के बाद रीस्टार्ट करें डिवाइस

गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का एंड्रॉयड 2.23.18.3 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद अपने डिवाइस को रीस्टार्ट जरूर करें। डिवाइस रिस्टार्ट ना करने से अपडेट इंस्टॉल करने के बावजूद व्हाट्सऐप विजेट के साथ समस्या बनी रह सकती है और आप ऐप ओपन किये बिना मैसेज नहीं देख सकते। विजेट में बग आने से यूजर्स को कोई मैसेज नहीं दिख रहा था या विजेट में मैसेज फीड रिफ्रेश नहीं हो रहा था।