Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की आउटलुक लाइट ऐप, हिंदी समेत कई भाषाएं करती है सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने आउटलुक लाइट ऐप लॉन्च किया है

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की आउटलुक लाइट ऐप, हिंदी समेत कई भाषाएं करती है सपोर्ट

Nov 21, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय यूजर्स के लिए आउटलुक लाइट ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स SMS और ईमेल दोनों कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि नई ऐप अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन में ईमेल और SMS फीचर को जोड़ती है। यह ऐप किसी भी नेटवर्क पर सामान्य डिवाइस का उपयोग करने वाले यूजर्स को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। यूजर्स की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए ऐप कई भाषाओं को भी सपोर्ट करती है।

फीचर

अपनी भाषा में ईमेल पढ़ सकते हैं यूजर्स 

आउटलुक लाइट ऐप वॉइस टाइपिंग और ट्रांसलेशन फीचर के साथ आती है। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स आसान तरीके से किसी भी ईमेल को अपनी पसंदीदा भाषा में लिख और पढ़ सकते हैं। वर्तमान में यह ऐप हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है। कंपनी इसके भविष्य के अपडेट में अन्य भाषाओं को भी जोड़ सकती है। अन्य भाषाओं के जुड़ने से सभी भारतीय यूजर्स आसानी से इस ऐप का उपयोग कर सकेंगे।

फीचर

भविष्य में SMS भी ट्रांसलेट कर सकेंगे यूजर्स

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लाइट ऐप में जल्द SMS के लिए भी ट्रांसलेशन फीचर को जोड़ सकती है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स ईमेल के समान किसी SMS को भी अपनी पसंदीदा भाषा में लिख और पढ़ सकेंगे। ट्रांसलेशन फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है, जो ऐसे लोगों से जुड़े हुए हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। यह ऐप प्रमोशन, पर्सनल और ट्रांजैक्शन जैसे SMS को व्यवस्थित करके भी रखती है।