व्हाट्सऐप कॉल से लोकेशन ट्रैक करना होगा कठिन, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'प्रोटेक्ट IP ऐड्रेस इन कॉल्स' नाम के एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने IP एड्रेस को कॉल के दौरान छुपा सकेंगे और अपनी प्राइवेसी पहले से बेहतर बनाने में सक्षम होंगे। नया फीचर रोल आउट होने के बाद कॉल को ट्रैक करके यूजर की लोकेशन के बारे में पता लगाना मुश्किल होगा।
कैसे काम करता है यह फीचर?
आगामी फीचर कॉल के लिए किसी अन्य रिले फीचर की तरह काम करेगा, जिससे कॉल के दौरान या कॉल कट जाने के बाद किसी को आपके IP एड्रेस की जानकारी नहीं मिलेगी और आपकी लोकेशन का अनुमान लगाना कठिन हो जायेगा। व्हाट्सऐप सर्वर कॉल करते समय आपके कनेक्शन को सुरक्षित रूप से रिले करेगा, इसलिए कॉल की क्वालिटी थोड़ी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सिग्नल पर यह फीचर पहले से उपलब्ध है।
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
फीचर रोल आउट होने के बाद आप प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स फीचर का उपयोग ऐप की सेटिंग्स में जाकर कर सकेंगे। सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी सेक्शन और फिर कॉल्स सेक्शन पर क्लिक करने पर आपको साइलेंस अननोन कॉल्स के साथ एक नया प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल्स विकल्प दिखेगा। यहां प्रोटेक्ट IP ऐड्रेस इन कॉल को इनेबल करके आप किसी व्हाट्सऐप कॉल के दौरान अपने IP एड्रेस को सुरक्षित रख सकेंगे।