माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे सैम ऑल्टमैन और ग्रैग ब्रॉकमैन, संभालेंगे एडवांस्ड AI टीम
OpenAI से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद सैम ऑल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे। उनके साथ OpenAI के बोर्ड चैयरमेन का पद छोड़ने वाले ग्रैग ब्रॉकमैन और कंपनी के कई अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट OpenAI की सबसे बड़ी निवेशक है।
नडेला ने क्या कहा?
नडेला ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट OpenAI के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है और उसे अपने प्रोडक्ट रोडमैप भरोसा है। कंपनी OpenAI के नए CEO इम्मेट शीयर और नए नेतृत्व को जानने और उनके साथ काम करने के लेकर उत्साहित है। उन्होंने आगे लिखा कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन अपने सहकर्मियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो रहे हैं, जहां वे एक नई एडवांस्ड AI टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके लिए उन्हें जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
पिछले हफ्ते तक OpenAI के CEO थे ऑल्टमैन
पिछले हफ्ते तक ऑल्टमैन OpenAI के CEO थे, जिनकी शुरुआत उन्होंने 2015 में की थी। बीते हफ्ते कंपनी के बोर्ड ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेह जताते हुए उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके कुछ ही देर बाद ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया। अचानक हुई इस हलचल से कंपनी के निवेशक और कर्मचारी सकते में आ गए और उन्होंने बोर्ड सदस्यों पर ऑल्टमैन को वापस बुलाने के लिए बातचीत करने का दबाव डाला।
नहीं बनी बातचीत
दबाव के बीच OpenAI के बोर्ड ने बतौर CEO वापस लौटने के लिए ऑल्टमैन से बातचीत की थी। बीच में ऐसी खबरें आईं कि बोर्ड के सभी सदस्य इस्तीफा देने और ऑल्टमैन कंपनी में वापस लौटने को तैयार हैं, लेकिन बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी। आज सुबह जानकारी आई कि ऑल्टमैन वापस लौटने को तैयार नहीं है, जिसके बाद OpenAI ने ट्विच के सह-संस्थापक इम्मेट शीयर को नया अंतरिम CEO नियुक्त कर लिया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने भी डाला था ऑल्टमैन की वापसी का दबाव
बतौर रिपोर्ट्स, माइक्रोसॉफ्ट ने भी OpenAI बोर्ड पर ऑल्टमैन को वापस लाने का दबाव डाला था। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की ChatGPT बनाने वाली कंपनी में लगभग आधी हिस्सेदारी है और सत्य नडेला ने ऑल्टमैन को भरोसा दिया था कि वो आगे के सफर में उनका साथ देंगे। हाल ही में OpenAI के इवेंट में नडेला ने ऑल्टमैन के साथ मंच साझा किया था। जब ऑल्टमैन को निकालने की खबर आई, तब माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में गिरावट देखी गई थी।
ऑल्टमैन ने मस्क के साथ मिलकर शुरू की थी OpenAi
2015 में ऑल्टमैन ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी। वो गूगल की डीपमाइंड टेक्नोलॉजीज डिवीजन के काम से चिंतित थे और उनका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि कोई सुप्रीम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मानवता का सफाया न कर दे। इसके बाद लिंक्डइन फाउंडर रेड हॉफमैन और पीटर थील समेत सिलिकॉन वैली की कई प्रमुख हस्तियों ने मिलकर OpenAI को 8,000 करोड़ रुपये की फंडिंग देने का ऐलान किया था।