
व्हाट्सऐप के HD वीडियो शेयरिंग फीचर का कैसे करें उपयोग?
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए HD वीडियो शेयरिंग फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी चैट में किसी वीडियो को उसके वास्तविक रेजोल्यूशन के साथ शेयर कर सकते हैं।
पहले व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा बचाने और फाइल ट्रांसफर प्रक्रिया को तेज करने के लिए वीडियो फाइल को कंप्रेस कर देती थी, जिससे उसकी क्वालिटी पर असर पड़ता था।
आइये इसका तरीका जानते हैं।
उपयोग
HD वीडियो शेयरिंग फीचर का कैसे करें उपयोग?
व्हाट्सऐप पर HD वीडियो शेयर करने के लिए उस चैट को ओपन करें जिसमें आप वीडियो शेयर करना चाहते हैं।
अब अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करके गैलरी पर टैप करें और वह वीडियो ढूंढें, जिसे आप भेजना चाहते हैं। प्रीव्यू देखने के लिए उस वीडियो पर टैप करें।
इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर स्टिकर, टेक्स्ट और ड्राइंग आइकन के बाईं ओर दिख रहे HD आइकन पर क्लिक करके क्वालिटी सेट करें और सेंड बटन पर टैप करें।
कंप्रेस क्वालिटी
कंप्रेस क्वालिटी में अभी भी शेयर कर सकते हैं वीडियो
अगर आप डाटा और समय बचाने के लिए HD क्वालिटी में वीडियो शेयर नहीं करना चाहते तो आप अभी भी कंप्रेस क्वालिटी में वीडियो शेयर कर सकते हैं।
बता दें कि यूजर्स के लिए HD इमेज फीचर पहले से उपलब्ध है। आप समान प्रक्रिया के तहत किसी चैट में HD इमेज को शेयर कर सकते हैं।
HD वीडियो शेयरिंग फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।