LOADING...
लैपटॉप ऑन होने में लगता है समय? जानें कैसे बढ़ाएं स्पीड
अनावश्यक प्रोग्राम बंद करें (तस्वीर: पिक्साबे)

लैपटॉप ऑन होने में लगता है समय? जानें कैसे बढ़ाएं स्पीड

Jul 28, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप ऑन होने में ज्यादा ले रहा है, तो यह आपकी उत्पादकता पर असर डाल सकता है। हर बार कंप्यूटर ऑन करने में लगने वाला अतिरिक्त समय झुंझलाहट भी पैदा करता है, लेकिन कुछ आसान बदलावों से इसे ठीक किया जा सकता है। तकनीकी जानकार न होते हुए भी आप खुद से यह सुधार कर सकते हैं। नीचे दिए गए सुझावों से आपके कंप्यूटर का स्टार्टअप तेज हो सकता है और कामकाज आसान बन जाएगा।

#1

अनावश्यक प्रोग्राम बंद करें और सिस्टम अपडेट रखें  

कई बार कुछ प्रोग्राम बिना जरूरत के स्टार्टअप पर ही चलने लगते हैं। इन्हें बंद करने के लिए टास्क मैनेजर खोलें और 'स्टार्टअप' टैब में जाकर अनावश्यक ऐप्स को डिसेबल करें। इसके अलावा, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ड्राइवर को हमेशा अपडेट रखें। नए अपडेट में अक्सर बग फिक्स और स्पीड सुधार होते हैं, जिससे बूटिंग प्रक्रिया बेहतर होती है। ये दोनों काम करने से कंप्यूटर का स्टार्टअप काफी तेज हो सकता है।

#2

BIOS सेटिंग्स और हार्ड डिस्क सफाई का करें इस्तेमाल

कंप्यूटर ऑन होते ही BIOS कई सेटिंग्स कंट्रोल करता है। BIOS में जाकर 'फास्ट बूट' जैसी सुविधा चालू करें जिससे बूटिंग समय कम होता है। BIOS में जाने के लिए स्टार्ट होते समय F2 या डिलीट बटन दबाएं। इसके अलावा, हार्ड डिस्क में जमा फालतू फाइलें भी सिस्टम स्लो कर देती हैं। डिस्क क्लीनअप जैसे टूल्स का इस्तेमाल करें या थर्ड पार्टी ऐप से फालतू फाइलें हटाएं, जिससे स्टार्टअप बेहतर हो जाएगा।

#3

हार्डवेयर अपग्रेड से मिलेगी और भी तेजी

अगर सॉफ्टवेयर सेटिंग्स बदलने के बावजूद आपका कंप्यूटर धीमा स्टार्ट हो रहा है, तो हार्डवेयर अपग्रेड करने पर विचार करें। ज्यादा रैम जोड़ने से मल्टीटास्किंग में सुधार होता है और सिस्टम फास्ट चलता है। इसके साथ ही, HDD की जगह SSD लगवाएं, जिससे बूटिंग स्पीड कई गुना तेज हो जाती है। इन सभी हार्डवेयर सुधारों से आपका कंप्यूटर न केवल तेज स्टार्ट होगा, बल्कि समग्र प्रदर्शन भी शानदार हो जाएगा।