
थॉमसन भारत के लैपटॉप बाजार में करेगी प्रवेश, विश्वभर में बेचेगी 'मेड इन इंडिया' उत्पाद
क्या है खबर?
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी थॉमसन अगली 2 तिमाहियों में भारत में लैपटॉप बाजार में प्रवेश करेगी।
एक रिपोर्ट में कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि यह देश में निर्मित स्मार्ट टीवी और अन्य उत्पादों को विदेशी बाजारों में निर्यात करने पर भी विचार कर रही है।
थॉमसन अमेरिका, फ्रांस और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में लैपटॉप की बिक्री करती है।
भारत में यह एंट्री, मिड और प्रीमियम सेगमेंट के लैपटॉप की बिक्री करेगी।
प्लास्ट्रोनिक्स
थॉमसन के उत्पाद बनाने वाली कंपनी कर रही है 300 करोड़ रुपये का निवेश
टेक्नीकलर SA के स्वामित्व वाली कंपनी थॉमसन ने कहा कि वह भारत में अपने ब्रांड के लाइसेंसधारी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के मैन्युफैक्चरिंग की मानक और गुणवत्ता से काफी संतुष्ट है।
सुपर प्लास्ट्रोनिक्स उत्तर प्रदेश के हापुड में पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट स्थापित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
इससे कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाकर 20 लाख टीवी यूनिट प्रति वर्ष करेगी।
बाजार
भारत में निर्मित टीवी को वैश्विक बाजारों में बेचेगी थॉमसन
कंपनी के टेक्नीकलर ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर सेबेस्टियन क्रॉम्बेज ने कहा कि भारत थॉमसन के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।
2015 में SPPL के जरिए भारत में फिर से प्रवेश किया था और शीर्ष 5 वैश्विक बाजारों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।
पहले यह कंपनी भारत में ही थी, लेकिन 2004 में चीन चली गई थी। 2015 में इसने फिर भारत में प्रवेश किया।
लैपटॉप
मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन का विकल्प खोज रही हैं कंपनियां- क्रॉम्बेज
क्रॉम्बेज ने टीवी और लैपटॉप के आगे स्मार्टफोन निर्माण का भी इशारा दिया। हालांकि, स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के बारे में अभी कोई भी जानकारी नही दी गई है।
उन्होंने कहा कि बहुत सी कंपनियां चीन से मुंह मोड़ रही हैं और अन्य जगहों पर निर्माण के विकल्प खोज रही हैं।
क्रॉम्बेज ने कहा, "व्यापार के कई भू-राजिनितक पहलू भी हैं, जो हमें प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए हमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए अन्य अवसरों को देखने की जरूरत है।"
कीमत
प्रभावी कीमत में की जा सकती है लैपटॉप की बिक्री
क्रॉम्बेज से पूछा गया कि क्या थॉमसन ने मेक इन इंडिया उत्पादों के लिए किसी खास बाजार का चयन किया है?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, "हमारे पास फिलहाल कोई विशिष्ट बाजार नहीं है।"
SPPL के निदेशक और CEO अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि हालिया सरकारी अधिसूचना सितंबर 2024 तक लैपटॉप आयात करने की अनुमति देती है।
उन्होंने आगामी लैपटॉप की कीमतों का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि काफी प्रभावी कीमत होगी।
प्लस
थॉमसन के बारे में जानिए
थॉमसन फ्लिपकार्ट जैसे चैनल पार्टनर के साथ मिलकर बेचा जाने वाला एक ऑनलाइन ब्रांड है।
यह स्मार्ट टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन, एयरकंडीशनर और अन्य छोटे उपकरणों की बिक्री करता है।
भारत में थॉमसन के उत्पाद SPPL नाम की कंपनी बनाती है। SPPL थॉमसन के अलावा कोडक और ब्लूपंक्ट सहित व्हाइट वेस्टिंगहाउस टीवी और इलेक्ट्रोलक्स सहित 5 वैश्विक ब्राडों के उत्पाद बनाती है।
इसका लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में 1,200 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करना है।