
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 20 से अधिक वाहनों की टक्कर का वीडियो सामने, दिल दहलाने वाला दृश्य
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को हुए भयानक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है। कार के डैशकैम में रिकॉर्ड वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक ओवरलोडेड कंटेनर ट्रेलर अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहा है। कुछ दूर जाने के बाद अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो जाता है और कई कारों से टकराते हुए आगे निकलता है। हादसे में 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो आया सामने
Source : Instagram
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) July 27, 2025
Dashcam video of yesterday's Mumbai Pune Expressway crash shows the truck driver losing control and tried to avoid much more danger by moving to the road shoulder and hit vehicles on the left lane.
Truck runaway ramps are essential here.@RSGuy_India… pic.twitter.com/GLwzQyQTpo
हादसा
एक महिला की हुई है मौत
महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में अडोशी सुरंग के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रेलर ब्रेक फेल होने के बाद कई वाहनों से टकरा गया था। घटना में BMW और मर्सिडीज जैसी कई लक्जरी कार समेत 20 कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस का कहना था कि ट्रेलर चालक नशे में नहीं था, अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है।