LOADING...
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 20 से अधिक वाहनों की टक्कर का वीडियो सामने, दिल दहलाने वाला दृश्य
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसे का वीडियो सामने आया

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 20 से अधिक वाहनों की टक्कर का वीडियो सामने, दिल दहलाने वाला दृश्य

लेखन गजेंद्र
Jul 28, 2025
10:34 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को हुए भयानक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है। कार के डैशकैम में रिकॉर्ड वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक ओवरलोडेड कंटेनर ट्रेलर अन्य वाहनों को ओवरटेक कर आगे बढ़ रहा है। कुछ दूर जाने के बाद अचानक ट्रेलर अनियंत्रित हो जाता है और कई कारों से टकराते हुए आगे निकलता है। हादसे में 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो आया सामने

हादसा

एक महिला की हुई है मौत

महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में अडोशी सुरंग के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रेलर ब्रेक फेल होने के बाद कई वाहनों से टकरा गया था। घटना में BMW और मर्सिडीज जैसी कई लक्जरी कार समेत 20 कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस का कहना था कि ट्रेलर चालक नशे में नहीं था, अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है।