
जेब्रोनिक्स ने भारत में लॉन्च किए सस्ते लैपटॉप, जानिए कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने आज (10 अक्टूबर) प्रो सीरीज Y और प्रो सीरीज Z लैपटॉप को भारत में लॉन्च करके भारतीय लैपटॉप बाजार में भी अपनी शुरुआत की है।
जेब्रोनिक्स के नए लैपटॉप स्लीक मेटल बॉडी, इंटेल प्रोसेसर, विंडोज 11, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं।
प्रो सीरीज Y को सिल्वर या सेज ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है, जबकि सीरीज Z स्पेज ग्रे, मिडनाइट ब्लू और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
फीचर्स
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज Y में है 512GB SSD स्टोरेज
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज Y का वजन लगभग 1.67 किलोग्राम है।
इसमें 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले है और इसे 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 या i5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है।
यह 10 घंटे तक बैकअप देने वाली बैटरी से लैस हैं और टाइप-C पोर्ट के माध्यम से 65W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन करते हैं।
लैपटॉप में डुअल-ड्राइवर स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसकी शुरुआती कीमत 27,990 रुपये है।
फीचर्स
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज Z i7 प्रोसेसर से है लैस
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज Z में 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3, i5, या i7 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है।
इसकी बैटरी और डिस्प्ले सीरीज Y के समान है, लेकिन इसका वजन 1.76 किलोग्राम है।
यह डॉल्बी एटमॉस, प्राइवेसी शटर के साथ वेबकैम जैसे फीचर्स के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत 31,990 रुपये से शुरू होती है।
बता दें, कंपनी ने दोनों सीरीज को मिलाकर आज कुल 8 लैपटॉप को भारत में लॉन्च किए है।