LOADING...
हुमा कुरैशी का आमिर खान के साथ वो विज्ञापन, जिसने बदलकर रख दी उनकी तकदीर
हुमा कुरैशी को कैसे मिला था बॉलीवुड में ब्रेक? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamhumaq)

हुमा कुरैशी का आमिर खान के साथ वो विज्ञापन, जिसने बदलकर रख दी उनकी तकदीर

Jul 28, 2025
10:57 am

क्या है खबर?

नई दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं हुमा कुरैशी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और विज्ञापनों से की थी। फिल्मों के साथ-साथ हुमा OTT पर भी हुमा ने खूब नाम कमाया है। हुमा 39 साल की हो चुकी हैं। उनके प्रशंसक इस बात से तो बेशक वाकिफ होंगे कि उन्होंने अपना फिल्मी करियर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से शुरू किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हुमा को ये फिल्म मिली कैसे। आइए जानते हैं।

शुरुआत

उस विज्ञापन की बदौलत शुरू हुआ हुमा का फिल्मी सफर

दरअसल, हुमा ने अभिनय जगत में आगाज करने से पहले ऋतिक रोशन से लेकर आमिर खान तक तमाम सितारों साथ विज्ञापन किए। आमिर के साथ उन्होंने सैमसंग मोबाइल का एक विज्ञापन शूट किया था और बस इसी दौरान उन्हें अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला था। इसी विज्ञापन के जरिए उन्हें फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मिली, जिसने उनकी किस्मत बदलकर रख दी। अगर वो ये विज्ञापन न करतीं तो शायद आज अपने करियर के इस मुकाम पर न होतीं।

करियर

हुमा को माता-पिता से मिला था इतना समय

एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा था, "मेरे डैड ने मुझे सलाह दी थी कि मैं विदेश जाऊं और MBA करूं, लेकिन जब मैंने अपने डैड से कहा कि पूरी जिंदगी मुझे इस बात का अफसोस होगा कि उनकी वजह से मैं अपने सपने को पूरा नहीं कर पाई तो वो बड़े भावुक हो गए। अगले ही दिन वो मुझे मुंबई ले आए। उन्होंने मुझे कहा था कि अगर 1 साल में कुछ नहीं होता है तो वापस आ जाना।"

वादा

...जब अनुराग ने किया हुमा से वादा

हुमा ने एक कंपनी के साथ टीवी विज्ञापनों में काम करने के लिए 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। अपना पहला विज्ञापन उन्होने अभिषेक बच्चन के साथ किया था। उधर आमिर के साथ उनका जो विज्ञापन आया था, उसके निर्देशक अनुराग कश्यप थे। उसी दौरान अनुराग से उनसे वादा किया था कि वो उन्हें अपनी अगली फिल्म में साइन करेंगे। वादे के मुताबिक अनुराग ने हुमा को अपने करियर की सबसे सफल फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर में साइन किया।

पहली फिल्म

अपनी पहली ही फिल्म से छा गईं हुमा

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' हुमा के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई। पहली ही फिल्म में अपने छोटे से किरदार में हुमा पर्दे पर ऐसे चमकीं कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला था। हुमा को बॉलीवुड में लाइमलाइट में लाने वाली यही फिल्म थी। मोहसिना के किरदार के जरिए हुमा हर तरफ छा गईं। उसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मलयालम और तमिल सिनेमा, साथ ही हॉलीवुड में भी काम किया।

जानकारी

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' कब रिलीज हुई थी?

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 2012 में आई थी, जिसमें हुमा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पीयूष मिश्रा, जयदीप अहलावत जैसे कलाकार नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, 'महारानी' जैसी वेब सीरीज से OTT पर भी मशहूर हो गईं।