
आधार कार्ड के दुरुपयोग होने का है डर? इन तरीकों से कर सकते हैं लॉक
क्या है खबर?
प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण फोटो पहचान पत्र है।
इस दस्तावेज में पहचान और पते के प्रमाण के साथ-साथ व्यक्ति के बायोमैट्रिक डाटा भी शामिल होते हैं, जिससे इसका दुरुपयोग हो सकता है।
आधार कार्ड गायब होने या चोरी होने पर इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को अपना आधार कार्ड लॉक करने की सुविधा देती है।
आधार कार्ड लॉक होने के बाद इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है।
प्रक्रिया
आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे लॉक करें?
ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को लॉक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं और 'माई आधार' टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद 'आधार सर्विसेज' सेक्शन में जाकर 'आधार लॉक/अनलॉक' पर क्लिक करें और 'लॉक UID' विकल्प चुनें।
अब अपना आधार नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करें। इसके बाद 'सेंड OTP' बटन पर क्लिक करें।
इसके तुरंत बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे दर्ज कर सबमिट पर करें।
प्रक्रिया
मैसेज के जरिए अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?
आधार कार्ड को लॉक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर एक OTP रिक्वेस्ट मैसेज भेजें।
यदि आपका आधार नंबर 1234-5678-9012 है, तो आप GETOTP 9012 मैसेज भेजेंगे।
अब अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर लॉकिंग रिक्वेस्ट मैसेज करें।
यदि आपका आधार नंबर 1234-5678-9012 है और OTP 123456 है, तो आप LOCKUID 9012 123456 मैसेज करेंगे।
आधार कार्ड लॉक हो जाने पर आपको UIDAI से पुष्टि होने का एक मैसेज प्राप्त होगा।