गूगल अकाउंट के लिए बनानी है पासकी? यह है आसान तरीका
क्या है खबर?
गूगल अकाउंट लॉगिन करने के लिए ज्यादातर यूजर्स पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें वह 8 या उससे ज्यादा अक्षरों वाले पासवर्ड को बनाते हैं।
अकाउंट को इस तरह से लॉगिन करना वैसे तो सुरक्षित है, लेकिन गूगल यूजर्स की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए पासकी फीचर भी उपलब्ध कराती है।
पासकी फीचर का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करना और भी अधिक सुरक्षित है। आप आसान तरीके से इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
प्रक्रिया
गूगल अकाउंट के लिए पासकी कैसे बनाएं?
गूगल अकाउंट के लिए पासकी बनाने के लिए कोई वेब ब्राउजर खोलें और अपने ID और पासवर्ड के साथ अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें। इसके बाद गूगल पासकी पेज खोलें और अपना अकाउंट पासवर्ड दर्ज करें।
अब आपके सामने स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको पासकी बनाने के लिए डिवाइस चुनने के लिए कहा जाएगा। यहां 'यूज अ डिफरेंट फोन, टैबलेट ऑर सिक्योरिटी की' विकल्प पर टैप करें।
प्रक्रिया
आगे की क्या है प्रक्रिया?
अपने फोन पर कैमरा खोलें और पॉप-अप में दिखाए गए QR कोड को स्कैन करें। अब आपको अपने फोन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा।
यहां पुष्टि करें और पासकी को सक्षम करने के लिए अपना फेस ID या फिंगरप्रिंट दें। एक बार जब आप सभी तरीकों का पालन कर लेंगे, तो आपकी पासकी बन जानी चाहिए।
बता दें, पासकी फीचर यूजर्स को पारंपरिक तरीके के बजाय फिंगरप्रिंट या फेस ID की मदद से अकाउंट लॉगिन करने देता है।