
एंड्रॉयड 15 में गूगल देगी सैटेलाइट मैसेजिंग समेत ये अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
गूगल ने एंड्रॉयड 15 के लिए अपना दूसरा डेवलपर प्रीव्यू जारी कर दिया है।
दूसरे डेवलपर प्रीव्यू से पता चलता है कि एंड्रायड 15 में यूजर्स को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, मल्टी लैंग्वेज रिकॉग्निशन और वॉल्यूम स्टेबिलिटी समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
गूगल के अनुसार, एंड्रॉयड 15 सार्वजनिक बीटा रिलीज अप्रैल और जुलाई के बीच परीक्षण के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। फिलहाल इसके रिलीज की सटीक लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फीचर
एंड्रॉयड 15 यूजर्स सैटेलाइट मैसेज भेजने में होंगे सक्षम
गूगल एंड्रॉयड 15 में सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश करने की योजना पर काम कर रही। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो अक्सर ऐसे क्षेत्र में जाते हैं, जहां सेल्यूलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है।
कंपनी ने हाल ही में सैटेलाइट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी AST स्पेस मोबाइल में निवेश किया था, जिससे संकेत मिलता है कि एंड्रॉयड का सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर भविष्य में उपलब्ध होगा।
फीचर्स
इन फीचर्स के मिलने की भी है उम्मीद
एंड्रॉयड 15 के साथ गूगल यूजर्स को गोपनीयता के उपाय के समेत बहुत कुछ देने वाली है।
इसमें ऐप फाइल्स के लिए क्रिप्टोग्राफिक सुरक्षा फीचर मिलेगा, जो डेवलपर्स को अपनी ऐप फाइल्स को क्रिप्टोग्राफिक रूप से सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है।
एंड्रॉयड 15 में एंड्रॉयड 14 के मुकाबले इन-ऐप कैमरा कंट्रोल को बढ़ाया जा रहा, जिससे चमक, फ्लैश तीव्रता और अन्य इमेजिंग फीचर्स पर यूजर्स को अधिक कंट्रोल मिलता है।