
पंजाब सरकार ने इंटरनेट पर प्रतिबंध 24 घंटे के लिए बढ़ाया, 21 मार्च को होगा बहाल
क्या है खबर?
पंजाब सरकार ने सुरक्षा कारणों से राज्य में इंटरनेट प्रतिबंध को 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है। सेवाएं अब मंगलवार 21 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे बहाल होंगी।
यह जानकारी पंजाब सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग की ओर से दी गई है।
विभाग ने बताया कि बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज के लिए SMS सेवा और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 21 मार्च दोपहर 12ः00 बजे तक निलंबित रहेंगी।
बाधा
क्या है मामला?
बता दें कि शनिवार को जालंधर के मेहातपुर गांव में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के काफिले को पुलिस ने रोका था।
इसी को लेकर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए अपील की और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया था।
पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगौड़ा घोषित कर दिया है।