इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर्स की कितनी होती है कमाई और क्या हैं इनके पैसे कमाने के तरीके?
सरकारी और प्राइवेट नौकरी, बिजनेस आदि के बाद अब कई लोग सोशल मीडिया पर भी अपना करियर बना रहे हैं। यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोग काफी समय पहले से ही विभिन्न तरीकों से पैसे कमा रहे हैं। हाल के दिनों में इंस्टाग्राम के जरिए भी पैसा कमाने वाले बढ़े हैं। आइये जानते हैं कि इस प्लेटफॉर्म से लोग किन तरीकों से और कितना पैसा कमा रहे हैं।
वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं इंफ्लूएंसर
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 2 तरह के यूजर्स होते हैं। एक होते हैं इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट को देखने वाले और दूसरे होते हैं कंटेट बनाने वाले यानी क्रिएटर। जिन क्रिएटर्स केे जितने ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं, उन्हें उतना ही बड़ा इंफ्लूएंसर माना जाता है। क्रिएटर कॉमेडी, फैशन, ब्यूटी, साइंस, फूड, ट्रेवल आदि विभिन्न कैटेगरी के वीडियो कंटेंट बनाते हैं और उससे पैसे कमाते हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य तरीकों से ये कमाई करते हैं।
कम फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स भी कमा सकते हैं पैसे
क्रिएटर्स या इंफ्लूएंसर अपने चैनल पर विभिन्न ब्रांड्स, कंपनियों और उनके प्रोडक्ट्स का प्रचार करके या प्लेटफॉर्म की तरफ से उनके वीडियो पर चलाए जाने वाले विज्ञापन से पैसे कमाते हैं। बड़े इंफ्लूएंसर खुद भी किसी प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर पैसे कमाते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स ही पैसा कमा सकते हैं। दरअसल, कम बजट वाले ब्रांड 1 लाख तक फॉलोअर्स वाले 'नैनो' या 'माइक्रो' क्रिएटर्स को भी विज्ञापन देते हैं।
इस तरह से चार्ज लेते हैं इंफ्लूएंसर
क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर विज्ञापन का चार्ज लेते हैं। उदाहरण के लिए, इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नैट व्हाइट नाम के एक कॉमेडी क्रिएटर के 3.40 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे और विज्ञापन के लिए उनका शुरुआती चार्ज 2.5 लाख रुपये है। एक नैनो क्रिएटर जॉर्डन हेन्स ने बताया कि वह प्रति पोस्ट लगभग 50,000 रुपये तक कमा सकती हैं। कुछ क्रिएटर्स लगभग 8,000 रुपये प्रति 10,000 फॉलोअर्स के हिसाब से चार्ज लेते हैं।
ब्रांड डील के अलावा भी हैं कमाई के तरीके
इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स एफिलिएट लिंक्स से भी कमीशन से पाते हैं और सीधे किसी प्रोडक्ट की बिक्री करके भी मुनाफा कमाते हैं। इनसाइडर के मुताबिक, एक इंफ्लूएंसर ने सिर्फ एफिलिएट लिंक्स के जरिए लगभग 4 लाख रुपये प्रति महीने की कमाई की है। एफिलिएट लिंक के तहत क्रिएटर्स किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने पेज पर शेयर करते हैं। इंफ्लूएंसर एफिलिएट लिंक जनरेट करने के लिए LTK और शॉपस्टाइल जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
क्रिएटर्स की कमाई बढ़ाने के तरीकों पर काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने 2021 में सभी यूजर्स के लिए स्टोरीज में लिंक जोड़ने का फीचर जारी किया था। इसके साथ ही इंस्टाग्राम यूजर्स अपने बायो में 5 लिंक भी शामिल कर सकते हैं। क्रिएटर्स की कमाई के अवसर बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम एड-रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की भी टेस्टिंग कर रही है। मई में इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने घोषणा की थी कि वह चुनिंदा क्रिएटर्स के समूह के साथ इंस्टाग्राम रील्स पर विज्ञापन रेवेन्यू शेयर मॉडल का परीक्षण शुरू करेगी।
भारतीय इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर लेते हैं इतना चार्ज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1 लाख से 4 लाख फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर 5,000 रुपये से 80,000 रुपये प्रति पोस्ट तक चार्ज लेते हैं और ये औसतन लगभग 11 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाते हैं।