थ्रेड्स बना क्रिप्टो जालसाजों का नया हॉटस्पॉट, लोकप्रिय लोगों का बनाया फर्जी अकाउंट
मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में इंस्टाग्राम को ट्विटर जैसे टेक्स्ट-बेस्ड प्लेटफॉर्म 'थ्रेड्स' से जोड़ा है। प्लेटफॉर्म लॉन्च होने के कुछ ही देर बाद क्रिप्टो जालसाजों के लिए हॉटस्पॉट बन गया। क्रिप्टो कम्युनिटी के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को ऐसे जालसाजों से सावधान रहने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि जालसाज विश्वसनीय लोगों के अकाउंट के समान तेजी से फर्जी अकाउंट बना रहे हैं और लोगों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।
क्रिप्टो कम्युनिटी के लोकप्रिय लोगों का बना फर्जी अकाउंट
क्रिप्टो कम्युनिटी में लोकप्रिय लियोनिडास के नाम से जालसाज थ्रेड्स पर फर्जी अकाउंट चला रहे हैं। लियोनिडास के ट्विटर पर 93,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। डेफी प्लेटफॉर्म वॉम्बेक्स फाइनेंस ने भी हाल ही में अपने 78,600 ट्विटर फॉलोअर्स को बताया कि थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर उनका फेक अकाउंट बनाया गया है। बता दें, क्रिप्टो जालसाजों ने पिछले साल फर्जी अकाउंट बनाकर लिंक्डइन के यूजर्स से 12 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी।