Page Loader
दुल्हन ने मेहमानों के सामने रखी अनोखी शर्त, कहा- शादी में महंगा तोहफा लाना अनिवार्य
इस शादी में जाने के लिए मेहमानों को 4,000 रुपये का तोहफा ले जाना होगा अनिवार्य

दुल्हन ने मेहमानों के सामने रखी अनोखी शर्त, कहा- शादी में महंगा तोहफा लाना अनिवार्य

लेखन गौसिया
Jul 09, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

हम सभी शादियों में नवविवाहित जोड़ी को बधाई देने के लिए तोहफे ले जाते हैं। हालांकि, तोहफे ले जाना जरूरी नहीं होता है, लेकिन एक लड़की ने अपनी शादी में तोहफों को लेकर मेहमानों के सामने एक अनोखी शर्त रख दी। लड़की का कहना है कि उसकी शादी में कोई खाली हाथ नहीं आएगा और मेहमानों को कम-से-कम 4,000 रुपये का तोहफा लाना होगा। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद लड़की की आलोचना हो रही है।

पोस्ट

दुल्हन ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

यह मामला होने वाली दुल्हन ने फेसबुक और रेडिट पर शेयर किया है। उसने सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या निमंत्रण पर ऐसा लिखना असभ्य है कि शादी में 4,000 रुपये या उससे अधिक के तोहफे लाना अनिवार्य है? दुल्हन ने आगे लिखा, 'परिवार में ऐसे लोग हैं, जो पार्टियों में खाली हाथ चले आते हैं। हमारे लिए प्यार जाहिर करने का एक तरीका तोहफे देना भी है और शादी में कम-से-कम 4,000 रुपये के तोहफा उचित है।'

सुविधा

शादी में होंगी कई तरह की सुविधाएं

दुल्हन के मुताबिक, वह सिर्फ तोहफों के लिए शादी नहीं कर रही है, लेकिन उन लोगों से तोहफे मांगने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, जो शादी में उसके खर्च पर हर चीज का आनंद लेंगे। दुल्हन ने पोस्ट पर बताया, 'मैं शादी में बहुत पैसा खर्च कर रही हूं। शादी में एक खुला बार होगा और खाने की कीमत प्रति व्यक्ति लगभग 12,000 रुपये है। ऐसे में तोहफों की कीमत भी उसी हिसाब से होनी चाहिए।'

जानकारी

'सस्ता तोहफा या खाली हाथ आना ठीक नहीं'

पोस्ट के मुताबिक, दुल्हन मानती है कि कुछ लोग 4,000 रुपये खर्च नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि खाली हाथ ही आना ठीक है। उन्होंने लिखा, 'इतना खर्च करने के बाद अगर कोई खाली हाथ या सस्ता तोहफा दें तो मुझे लगता है कि यह मेरे मुंह पर एक तमाचा है। अगर कोई आपकी जन्मदिन पार्टी में बिना किसी तोहफे के आए, लेकिन हर चीज का आनंद लें तो आपको कैसा महसूस होगा?'

प्रतिक्रिया

यूजर्स ने पोस्ट पर दीं ये प्रतिक्रियाएं

दुल्हन के इस पोस्ट को पढ़कर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत स्वार्थी हैं क्योंकि अगर कोई महंगा तोहफा नहीं ला सकता तो आप उसे बुलाओगी ही नहीं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शादी कर रही हो या कोई लेनदेन का व्यापार।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'तोहफा लेना और देना, जरूर प्यार दिखाने का एक तरीका है, लेकिन इसके लिए 4,000 रुपये का ही तोहफा लाया जाए ये जरूरी नहीं।'