Page Loader
ट्विटर ने विज्ञापन के बदले क्रिएटर्स को भुगतान करना किया शुरू
ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम की कुछ शर्तें हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर ने विज्ञापन के बदले क्रिएटर्स को भुगतान करना किया शुरू

Jul 14, 2023
09:35 am

क्या है खबर?

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स को उनके ट्वीट के कमेंट में दिखाए गए विज्ञापनों को लेकर भुगतान करना शुरू कर दिया है। पिछले महीने ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की थी कि कंपनी क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के बदले उन्हें भुगतान करेगी। अब लेखक ब्रायन क्रैसेनस्टीन ने दावा किया है कि इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर ने उन्हें 24,305 डॉलर (लगभग 19.92 लाख रुपये) का भुगतान किया है।

शर्त

ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम की हैं कुछ शर्तें

ऐड रिवेन्यू प्रोग्राम की घोषणा करते हुए मस्क ने कुछ शर्तें भी रखी थी। शर्त के अनुसार, यह भुगतान के वेरीफाइड क्रिएटर्स को किया जाएगा और वेरीफाइड क्रिएटर्स को भी तभी भुगतान किया जाएगा, जब किसी वेरीफाइड अकाउंट पर विज्ञापन चलेगा। इसके अतिरिक्त ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने वाले वही यूजर्स पैसा कमा सकेंगे, जो पिछले 3 महीनों से हर महीने 50 लाख से अधिक ट्वीट इंप्रेशन अर्जित कर रहे हैं।