व्हाट्सऐप के पास है आपका क्या-क्या डाटा? इस तरीके से लगायें पता
फेसबुक के मालिकाना हक वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। दुनियाभर में इसके 150 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से 20 करोड़ भारतीय यूजर्स हैं। हर ऐप की तरह व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स का डाटा कलेक्ट करती है। इसमें यूजर्स की अलग-अलग जानकारियां इकट्ठा की जाती हैं। अब आप एक आसान तरीके से यह पता लगा सकते हैं कि व्हाट्सऐप के पास आपकी क्या-क्या जानकारी है। आइये जानते हैं वह तरीका।
व्हाट्सऐप के पास है आपका यह डाटा
फेसबुक के दूसरे प्रोडक्ट की तरह व्हाट्सऐप भी यूजर्स की एक्टिविटी से डाटा कलेक्ट करती है। हालांकि, व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होते हैं। उन्हें कोई भी, यहां तक की खुद व्हाट्सऐप भी नहीं पढ़ सकती। मैसेज और चैट में भेजे जाने वाली मीडिया फाइल्स के अलावा कंपनी आपके अकाउंट और कॉन्टेक्ट्स से जुड़ा डाटा कलेक्ट करती है। बाकी कंपनियों की तरह इस डाटा का इस्तेमाल सर्विस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
कैंब्रिज एनालिटिका मामला सामने आने के बाद फेसबुक ने दिया ऑप्शन
कैंब्रिज एनालिटिका मामला सामने आने के फेसबुक ने यूजर डाटा से जुड़ा एक नया ऑप्शन दिया था। इसके तहत यूजर्स को यह सुविधा मिलती है कि वे फेसबुक द्वारा कलेक्ट किया गया अपना डाटा देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर अपना डाटा कैसे देखें?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को कलेक्ट किया गया डाटा देखने की सुविधा देती है। इसके लिए ऐप में जाकर 'सेटिंग' पर क्लिक करें। इसमें 'अकाउंट' बटन दिखेगा। इस पर टैप करने के बाद 'रिक्वेस्ट अकाउंट इंफो' का ऑप्शन आता है। रिपोर्ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें। इसमें यूजर्स के डाटा की रिपोर्ट होती है। इस रिपोर्ट में आपके कॉन्टैक्ट, प्रोफाइल पिक्चर और ग्रुप्स आदि की जानकारी होती है।
यहां से देखें अपने डाटा की रिपोर्ट
अगर आप यह रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो 'रिक्वेस्ट रिपोर्ट' पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर्स की डाटा रिपोर्ट तैयार होनी शुरू हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि इस पूरी रिपोर्ट को तैयार करने में लगभग तीन दिन लगते हैं। जैसे ही यह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, कंपनी इससे जुड़ा नोटिफिकेशन भेज देगी। यह ऑप्शन आपको 'रिक्वेस्ट अकाउंट इंफो' सेक्शन में मिलेगा। यहां से आप इस रिपोर्ट को देख, डाउनलोड और एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आपने रिपोर्ट की रिक्वेस्ट करने के बाद अपने अकाउंट में कोई बदलाव (जैसे मोबाइल नंबर और हैंडसेट बदलना) किया तो आपकी रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगी। आपको नए अकाउंट से दोबारा रिक्वेस्ट करनी होगी।
30 दिन में डिलीट हो जाएगी रिपोर्ट
एक बार रिपोर्ट तैयार होने के बाद कंपनी 30 दिनों तक इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है। 30 दिन बाद यह ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी। यह रिपोर्ट ZIP फॉर्मेट में होगी। इसमें JSON और HTML फाइल होगी, जिसे आपको दूसरी ऐप में पोर्ट करना होगा। इसके बाद आप व्हाट्सऐप द्वारा कलेक्ट किया गया अपना सारा डाटा देख सकेंगे। आप चाहें तो इस फाइल को डिलीट या सेव भी कर सकते हैं।