नागरिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान, दो बच्चों समेत तीन की मौत
पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी जारी है। पाकिस्तानी सेना नागरिकों को भी निशाना बना रही है। रातभर पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तानी सेना होवित्जर 105 mm और मोर्टार का इस्तेमाल कर रही है। भारतीय सेना की तरफ से भी इसका कड़ा जवाब दिया जा रहा है।
त्राल में बड़ा धमाका
शनिवार सुबह लगभग 3 बजे पुलवामा के त्राल सेक्टर में बड़ा धमाका हुआ है। धमाके में एक नागरिक घायल हो गया। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में आवाजाही पर रोक लगा दी है और जांच शुरू कर दी।
इलाके में स्कूल बंद
पाकिस्तान गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सालोतरी और मानकोटे गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इन दोनों गांवों के अलावा पाकिस्तानी सेना ने बालाकोटे और कृष्णाघाटी सेक्टर को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से रूक-रूक कर गोलीबारी जारी है। इसे देखते हुए इलाके में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में रूकने को कहा गया है।
राजौरी में शहीद हुए थे चार जवान
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से की जा फायरिंग में राजौरी में चार जवान शहीद हो गए थे। वहीं उड़ी सेक्टर में एक नागरिक घायल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामूला में सीजफायर उल्लंघन की 60 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी है। गोलीबारी की घटनाओं के बीच नॉर्दर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह अग्रिम चौकियों का दौरा किया था।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पिछले साल से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पाकिस्तान ने पिछले साल में 2,936 बार गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर संयम बरतने के समझौते के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।