
F-16 के पायलट को भारतीय पायलट समझ बैठे पाकिस्तानी लोग, भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला
क्या है खबर?
भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपने वतन लौट आए हैं।
लेकिन इस बीच एक सैनिक ऐसा भी है जो अपने घर नहीं लौट पाया और वो हैं पाकिस्तान के विंग कमांडर शहाज-उद-दिन।
शहाज उस F-16 विमान को उड़ा रहे थे, जिसे भारत ने मार गिराया था।
विमान के गिरने के बाद से ही शहाज की कोई खबर नहीं थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें पाकिस्तान के ही लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया।
शहाज-उद-दिन
अपने ही लोगों ने शहाज को मारा
शहाज के F-16 विमान के गिरने की सबसे पहले पुष्टि लंदन में रहने वाले वकील खालिद उमर ने की थी।
उन्हें यह खबर शहाज के परिवार से संबंधित कुछ लोगों से मिली थी।
उमर ने बताया, "विमान के गिरते समय शहाज पैराशूट की मदद से इजेक्ट करने में सफल रहे। लेकिन जब वह जमीन पर पहुंचे तो पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझ लिया और पीटने लगे।"
यह घटना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की लाम घाटी में हुई।
समानता
अभिनंदन और शहाज में समानता
भीड़ की पिटाई से घायल शहाज को इसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उन्होंने चोटों के आगे दम तोड़ दिया।
शहाज पाकिस्तान की 19 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे, जिसे 'शेर-दिल' के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें कि अभिनंदन और शहाज दोनों ही एक सैनिक परिवार से आते हैं।
अभिनंदन के पिता सिम्हाकुट्टी वर्तमान और शहाज के पिता वसीम-उद-दिन, दोनों अपने देश की वायुसेना में एयर मार्शल के पद पर रह चुके हैं।
पाकिस्तानी सेना
अपने पायलट को भारतीय समझ रही थी पाकिस्तानी सेना
बता दें कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 28 फरवरी की सुबह दावा किया था कि उन्होंने भारत के 2 विमान गिराए हैं और इनके 2 पायलट में से एक उनके कब्जे में है, जिसमें से एक अस्पताल में है।
शाम को उन्होंने अपना बयान बदलते हुए कहा कि केवल एक भारतीय पायलट ही उनके कब्जे में है।
माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने पायलट को ही भारत का पायलट मान बैठा था।