गूगल नेस्ट डिवाइसेज पर मिलेगा ऐपल एयरप्ले फीचर, आसान होगी ऑडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग
गूगल नेस्ट स्मार्ट स्पीकर यूजर्स को ऐपल का नया फीचर मिला है। अब गूगल नेस्ट यूजर्स ऐपल एयरप्ले की मदद से अपने स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले पर ऑडियो और वीडियोज स्ट्रीम कर पाएंगे। हालांकि, यह फीचर दुनियाभर में सभी यूजर्स को नहीं दिया गया है और सभी इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। भारत में भी नया फीचर गूगल नेस्ट यूजर्स को नहीं दिया गया है और इंतजार करना होगा।
नए फर्मवेयर अपडेट में मिला फीचर
9to5Mac की लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी स्मार्ट होम डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट करने वाले प्लेटफॉर्म स्टार्लिंग होम हब को नया फर्मवेयर अपडेट दिया गया है। नए फर्मवेयर वर्जन 9.0 के साथ प्लेटफॉर्म ने और भी नेस्ट डिवाइसेज को ऐपल इकोसिस्टम का सपोर्ट दिया है और इससे जोड़ दिया है। आसान भाषा में कहें तो इस अपडेट के साथ गूगल नेस्ट स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले यूजर्स ऐपल एयरप्ले फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
भारत में नहीं मिल रहा है नया फंक्शन
यूजर्स ऐपल एयरप्ले के साथ नेस्ट डिवाइसेज पर पॉडकास्ट, गाने या वीडियोज स्ट्रीम करने के लिए सिंगल गूगल नेस्ट डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर दो गूगल नेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स को आपस में पेयर कर कनेक्ट कर सकते हैं। बुरी खबर यह है कि गूगल नेस्ट डिवाइसेज का नया फीचर अभी भारत में नहीं मिल रहा है। यानी कि भारत में आपको गाने, प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट्स स्ट्रीम करने के लिए अभी ऐपल म्यूजिक ऐप की मदद लेनी होगी।
पिछले साल दिसंबर में ऐपल ने दिया सपोर्ट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से पिछले साल दिसंबर में गूगल असिस्टेंट पावर्ड स्मार्ट स्पीकर्स पर ऐपल म्यूजिक का सपोर्ट दिया गया था। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस अपडेट की जानकारी दी थी और बताया था कि नए फीचर्स केवल नेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स और स्मार्ट डिस्प्ले तक ही सीमित नहीं रहेंगे। कंपनी ने बताया था कि यह फीचर गूगल असिस्टेंट पावर्ड थर्ड पार्टी डिवाइसेज पर भी मिलेगा, जिसमें JBL और लेनोवो के स्पीकर्स भी शामिल हैं।
ड्राइविंग भी आसान करेगा गूगल असिस्टेंट
गूगल असिस्टेंट का ड्राइविंग मोड अब भारत समेत कई देशों में रोलआउट किया जा रहा है। यह मोड अब तक सिर्फ अमेरिका में मिल रहा था और अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड भारत और सिंगापुर के यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल ने कहा, "ड्राइविंग मोड की मदद से यूजर्स ढेर सारे फीचर्स का इस्तेमाल बिना नेविगेशन स्क्रीन छोड़े कर सकते हैं, इस तरह यूजर्स गाड़ी चलाते वक्त रोड पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।"