गूगल का नियरबाय शेयर फीचर: अब विडोंज कंप्यूटर और एंड्रॉयड के बीच कर सकेंगे फाइल ट्रांसफर
गूगल का नियरबाय शेयर फीचर एंड्रॉयड फोन और क्रोमबुक में पहले से ही उपलब्ध है। अब कंपनी इस फीचर को बढ़ाकर विंडोज तक पहुंचा रही है। गूगल का नियरबाई फीचर ऐपल के एयरड्रॉप की तरह ही है। ये यूजर्स के एंड्रॉयड फोन और अन्य एंड्रॉयड डिवाइस से लेकर विंडोज कंप्यूटर तक में फाइल शेयरिंग को आसान बना देगा। विंडोज के लिए इस ऐप का बीटा वर्जन उपलब्ध है। इसे गूगल की एंड्रॉयड वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
विंडोज 10 और इससे ऊपर के वर्जन को ही सपोर्ट करेगा नियरबाय शेयर फीचर
गूगल के नियरबाय शेयर फीचर को विंडोज पर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के कंप्यूटर या लैपटॉप को विंडोज 10 और इससे ऊपर के 64-बिट वर्जन पर रन करना होगा। नियरबाय शेयर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि जिन डिवाइसों के बीच फाइल को शेयर और रिसीव करना है, उन्हें एक ही गूगल अकाउंट से लॉग-इन करना है। अलग-अलग अकाउंट से लॉग-इन होने पर फाइल ट्रांसफर ऑटोमैटिक तरीके से एक्सेप्ट नहीं होगा।
फाइल शेयरिंग के ऐप को बैकग्राउंड में रन करना जरूरी
नियरबाय शेयर का बीटा वर्जन यूजर्स के विडोज कंप्यूटर पर तभी काम करेगा जब ये ऐप खुला होगा। फाइल शेयर के लिए कंप्यूटर पर ऐप का खुला रहना जरूरी है, भले ही वो बैकग्राउंड में रन कर रहा हो। नियरबाय शेयर के जरिए फोटो, वीडियो या फिर कोई भी डॉक्यूमेंट कंप्यूटर से पास के एंड्रॉयड डिवाइस में शेयर करने के लिए आसान ड्रैगिंग और ड्रॉपिंग फीचर दिया गया है।
आसान है फाइल शेयरिंग फीचर
यूजर्स को फाइल शेयर करने के लिए मेन्यू में राइट-क्लिक करके सेंड विद नियरबाय शेयर को सलेक्ट करना है। इसके बाद पॉप्स-अप लिस्ट से उस एंड्रॉयड डिवाइस को सलेक्ट करें, जिसमें फाइल को ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके बाद फाइल ट्रांसफर हो जाएगी। गूगल ने वर्ष 2020 में पहली बार नियरबाय शेयर फीचर को पेश किया था। इसके बाद हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड से एंड्रॉयड डिवाइस के बीच फाइल शेयरिंग फीचर पेश किया था।
अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ विंडोज को सपोर्ट करने वाला नियरबाय शेयर फीचर
गूगल ने बाद में अपडेट के जरिए एंड्रॉयड टू एंड्रॉयड डिवाइस फाइल शेयर में एक फीचर ये भी जोड़ दिया था कि यूजर्स अपने पास के कई डिवाइस में एक साथ फाइल शेयर कर सकते हैं। अब विडोंज को भी सपोर्ट करने वाले गूगल के नियरबाय शेयर फीचर का बीटा वर्जन लॉन्च किया जा रहा है। अभी यह सर्विस जिन देशों में लॉन्च की गई है, उस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है।
भारत में लॉन्च होगा स्टेबल वर्जन?
गूगल के नियरबाय शेयर फीचर के बीटा वर्जन अभी ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेकिया, डेनमार्क, डोनबास, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस और जर्मनी सहित कुछ अन्य देशों में काम कर रहा है। गूगल ने कहा है कि वह आने वाले समय में अन्य गूगल इकोसिस्टम डिवाइसों के साथ कंटेंट शेयरिंग करने वाले फीचर को बढ़ाना जारी रखेगा। जानकारों का कहना है कि कंपनी बीटा वर्जन की टेस्टिंग कर रही है और इसका स्टेबल वर्जन आते ही ऐप भारत में उपलब्ध होगा।