इंफीनिक्स जीरो अल्ट्रा इस महीने भारत में करेगा डेब्यू, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
इंफीनिक्स अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के रूप में इंफीनिक्स जीरो अल्ट्रा को इस महीने भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि 20 दिसंबर को जीरो अल्ट्रा लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर एक बैनर लगाया है, जिससे खुलासा होता है कि अगला इंफीनिक्स स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस होगा। आगामी फोन कॉशलाइट सिल्वर और जेनेसिस नोयर रंगों में आएगा। इसकी कीमत लगभग 42,500 रुपये के आसपास हो सकती है।
हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस
इंफीनिक्स जीरो अल्ट्रा 6.8-इंच कर्व्ड डिस्प्ले के साथ AMOLED पैनल, HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 चलाता है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी से जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 180W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी है। फोन के पीछे 200MP मुख्य कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।