
ऑनलाइन शॉपिंग का काम आसान कर रही है गूगल, लॉन्च की माइक्रोसाइट
क्या है खबर?
गूगल चाहती है कि इंटरनेट यूजर्स ढेर सारी ऑनलाइन शॉपिंग करें और इसका अनुभव बेहतर करने के लिए लगातार नए फीचर्स देती रहती है।
यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स मिलें, इसके लिए कंपनी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है।
वेबसाइट पर इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे प्रोडक्ट्स दिखाए जा रहे हैं।
माइक्रोसाइट पर अलग-अलग तरह की जरूरतों से जुड़े ऐसे प्रोडक्ट्स दिखाए जा रहे हैं, जिनके बारे में ज्यादा सर्च किया जाता है।
वेबसाइट
गूगल लाई बेस्ट थिंग्स फॉर इवरीथिंग गाइड
कंपनी की नई वेबसाइट का नाम 'बेस्ट थिंग्स फॉर एवरीथिंग गाइड' रखा गया है।
इस साइट पर करीब 1,000 प्रोडक्ट्स हाईलाइट किए गए हैं और उन्हें इंटरनेट पर लोकप्रियता के आधार पर रैंक किया गया है।
कंपनी का कहना है कि इस वेबसाइट की मदद से यूजर्स के लिए सही प्रोडक्ट्स चुनना और खरीदना आसान हो जाएगा।
माइक्रोसॉइट पर हर उम्र और प्रोफेशन से जुड़े यूजर्स के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स के विकल्प दिए गए हैं।
कैटेगरी
यूजर्स को दिख रही हैं आठ कैटेगरी
गूगल ने कहा है कि अगले कुछ सप्ताह तक यूजर्स वेबसाइट ब्राउज कर पाएंगे और यहां दिख रहीं आठ प्रोडक्ट्स कैटेगरीज में से अपने लिए सही चुन पाएंगे।
इस पेज पर टेक से लेकर होम और पैरेंटिंग जैसी आठ अलग-अलग प्रोडक्ट कैटेगरीज दी गई हैं।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, "अगर आपको पसंद का कोई प्रोडक्ट मिल जाए तो उसपर टैप कर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन पेज से कीमत और रिव्यू मिल जाते हैं।"
रिव्यूज
शॉपिंग प्रोडक्ट पेज पर देखें रिव्यू
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जब यूजर्स किसी ऐसे प्रोडक्ट के बारे में सर्च करेंगे, जो पेज पर उपलब्ध नहीं है तो उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म्स के रिजल्ट्स भी दिखाए जाएंगे।
यूजर्स को यहां शॉपिंग प्रोडक्ट पेज पर रिव्यूज तो दिखेंगे ही, उनकी कीमतें भी कंपेयर की जा सकेंगी।
अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर लिस्टेज प्रोडक्ट्स की कीमत यहां एकसाथ देखी जा सकेगी और यूजर्स बेस्ट प्राइस पर प्रोडक्ट खरीद पाएंगे।
स्टोर
कहां खरीद सकेंगे प्रोडक्ट्स?
नई वेबसाइट के शॉपिंग पेज से कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए यूजर्स को स्टोर्स में इसकी उपलब्धता भी दिखाई जाएगी।
इसके लिए यूजर्स को प्रोडक्ट का नाम सर्च करना होगा और गूगल सर्च के शॉपिंग टैब में जाने के बाद 'अवेलेबल नियरबाइ' फिल्टर चुनना होगा।
इसके बाद दिख जाएगा कि प्रोडक्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में कहा उपलब्ध है और इन-स्टॉक इन्फॉर्मेशन के आधार पर लोकल स्टोर्स की लिस्ट भी दिखा दी जाएगी।