फोटोग्राफी के लिए ये हैं 20,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
इनदिनों भारतीय बाजार में एक से एक धांसू स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। ग्राहक नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसकी खासियतों के बारे में जानता है।
आजकल कंपनियां धांसू कैमरा सेटअप से लेकर दमदार प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स लाती है, हालांकि, इनकी कीमत अधिक होती है।
वहीं, मिडिल क्लास ग्राहकों का ध्यान रखते हुए हैं कंपनियां किफायती कीमत में भी अच्छे कैमरे सेटअप वाली स्मार्टफोन लाती हैं।
नीचे 20,000 रुपये से कम वाले बेस्ट फोटोग्राफी स्मार्टफोन बताए गए हैं।
#1
रियलमी 8 प्रो (Realme 8 Pro)
इस लिस्ट में पहला नाम रियलमी 8 प्रो का है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 8GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और 6.4 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है।
#2
पोको X3 (POCO X3)
पोको का X3 भी 20,000 रुपये से कम में मिलने वाला अच्छा फोटोग्राफी स्मार्टफोन है। इसमें 6GB RAM के साथ-साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसमें पीछे 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ 13MP, 2MP और 2MP का कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
इसकी कीमत 16,999 रुपये है।
#3
रियलमी 8 (Relame 8)
इसके अलावा रियलमी 8 भी इस लिस्ट में शामिल है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्श सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लगा था।
इसमें मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर, 5,000mAH की दमदार बैटरी, 4GB, 6GB और 8GB RAM के साथ 12GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
#4
सैमसंग गैलेक्सी F41 (Samsung Galaxy F41)
सैमसंग गैलेक्सी F41 में 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 128GB का स्टोरेज दिया गया है।
इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी, 6.4 इंच की डिस्प्ले, एग्जिनोस 9611 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ 8MP और 5MP के अन्य दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है।
#5
रियलमी नार्जो 30 प्रो 5G (Realme Narzo 30 Pro 5G)
इनके अलावा रियलमी नार्जो 30 प्रो में भी शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पीछे तीन कैमरे लगे हैं, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का अन्य लेंस लगा है। आगे सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 800U प्रोसेसर, 6.5 इंच की डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी के साथ-साथ 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है।
इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।