ओप्पो A74 5G समेत अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स
नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एक या दो नहीं बल्कि कई धांसू स्मार्टफोन्स दस्तक देने वाले हैं। ओप्पो से लेकर रियलमी तक, कई कंपनियां एक से एक शानदार स्मार्टफोन देश में उतारने के लिए तैयार हैं। अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले हैंडसेट्स की लॉन्च डेट और उनके फीचर्स, कीमत आदि के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे पढ़ें।
ओप्पो A74 5G (Oppo A74 5G)
अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहला नाम ओप्पो के A74 5G का है। इसे 20 अप्रैल को लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में इसे 20,000 रुपये से कम में उतारा जाएगा। 6.50 इंच की डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दी जाएगी। इसमें पीछे 48MP, 8MP, 2MP और 2MP का कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।
मोटो G40 फ्यूजन (Moto G40 Fusion)
ओप्पो A74 5G के अलावा 20 अप्रैल को मोटोरोला भी अपना नया स्मार्टफोन मोटो G40 फ्यूजन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज मिलेगा। यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसमें पीछे 64MP, 8MP और 2MP का कैमरा और आगे 16MP का कैमरा लगा होगा। 6.78 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 19,000 रुपये हो सकती है।
मोटो G60 फ्यूजन (Moto G60 Fusion)
मोटोरोला 20 अप्रैल को G40 फ्यूजन के साथ G60 फ्यूजन भी लॉन्च करेगा। इसमें भी G40 फ्यूजन की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इसमें 108MP का प्राइमरी और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 120Hz के रिफ्रश रेट के साथ 6.8 इंच की डिस्प्ले और 6,000mAh की डिस्प्ले मिलेगी। यह भी G40 फ्यूजन की तरह एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। साथ ही इसमें भी 6GB RAM दी जाएगी। इसकी कीमत की जानकारी अभी नहीं है।
Mi 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra)
भारत में Mi 23 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 अल्ट्रा लॉन्च करने वाली है। इसमें 6.81 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 65W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इसमें 12GB RAM के साथ 512GB तक का स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ 48MP-48MP के दो अन्य कैमरे मिलेंगे। वहीं, सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा होगा।
रियलमी 8 5G (Realme 8 5G)
ऊपर बताए गए सभी स्मार्टफोन्स के अलावा अगले हफ्ते लॉन्च होने हैंडसेट्स में रियलमी 8 5G भी शामिल है। इसे 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5G प्रोसेसर मिलेगा। यह भी एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले, 8GB RAM और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ तीन अन्य कैमरे मिलेंगे। इसकी कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।