कुछ एंड्रॉयड फोन्स पर अब काम नहीं करेगी गूगल डुओ ऐप, यह है वजह
अगर आप वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डुओ ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन का गूगल से सर्टिफाइड होना जरूरी है। 9to5Google की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल डुओ ऐप जल्द अनसर्टिफाइड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगी। गूगल ऐसे डिवाइसेज के यूजर्स को चेतावनी दे रही है और बता रही है कि उनके फोन में ऐप अगले कुछ दिनों में काम करना बंद कर देगी।
अनरजिस्टर हो जाएगा अकाउंट
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की ओर से अनसर्टिफाइड एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को एक चेतावनी दी जाएगी और बताया जाएगा कि उनमें डुओ ऐप काम नहीं करेगी। ऐप पर दिखने वाले मेसेज में लिखा होगा, "डुओ जल्द वापस जा रही है।" या फिर "चूंकि आप एक अनसपोर्टेड डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, डुओ इस डिवाइस पर आपका अकाउंट अनरजिस्टर कर देगी। अपनी क्लिप्स और कॉल हिस्ट्री को खोने से बचाना चाहें तो डाउनलोड कर लें।"
क्या होते हैं सर्टिफाइड स्मार्टफोन्स?
सर्टिफाइड स्मार्टफोन वही डिवाइस होते हैं, जिन्हें गूगल की ओर से अप्रूव किया गया है। सर्च इंजन कंपनी का कहना है कि सर्टिफाइड फोन सुरक्षित होते हैं। गूगल ने समझाया, "स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल के सबसे लोकप्रिय ऐप्स प्री-इंस्टॉल करने का विकल्प चुन सकती हैं। गूगल की एंड्रॉयड टीम इन डिवाइसेज को सर्टिफिकेट देकर तय करती है कि वे सुरक्षित हैं और गूगल ऐप्स के अलावा उनमें प्ले स्टोर से ऐप्स चलाए जा सकते हैं।"
सर्टिफिकेट के साथ आते हैं ज्यादातर फोन
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के ज्यादातर स्मार्टफोन्स जरूरी सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। हुवाई जैसी उन ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स में शायद अभ गूगल डुओ काम ना करे, जिनमें गूगल सर्विसेज नहीं दी गई हैं। हालांकि, गूगल की ओर से इस कदम को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है अनसर्टिफाइड फोन्स में गूगल कभी ये फीचर्स ना दे क्योंकि डिवाइसेज डुओ जैसी ऐप्स चलाने के लिए परफेक्ट नहीं हैं।
मिला 31 मार्च तक का वक्त
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई यूजर अनसर्टिफाइड फोन से गूगल डुओ ऐक्सेस करता है तो उसे 14 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। ऐसे सभी फोन्स के लिए गूगल डुओ ऐप का सपोर्ट 31 मार्च को खत्म हो रहा है।