गूगल मैप्स ऐप में आया बग, नेविगेशन के दौरान सुनाई दी 'अजीब आवाज'
क्या है खबर?
गूगल मैप्स दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप्स में से एक है और यूजर्स को ढेरों फीचर्स ऑफर करती है।
यह ऐप नेविगेशन के दौरान वॉइस कमांड्स भी देती है और बताती है कि यूजर्स को कब-कहां मुड़ना है।
साल 2019 में गूगल ने बताया था कि एक अरब से ज्यादा यूजर्स गूगल मैप्स इस्तेमाल करते हैं।
अब ऐप से जुड़ा एक बग सामने आया है, जिसकी वजह से यूजर्स को ऐप में अजीब आवाजें सुनाई दे रही हैं।
रिपोर्ट
अचानक बदल गया नेविगेशन इंस्ट्रक्शंस का एक्सेंट
गूगल मैप्स ऐप से जुड़ी रिपोर्ट सबसे पहले PiunikaWeb की ओर से शेयर की गई और कई यूजर्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस बारे में लिखा।
कई यूजर्स ने शिकायत की कि गूगल मैप्स नेविगेशन इंस्ट्रक्शंस उन्हें अलग-अलग एक्सेंट में सुनाई देने लगे।
यूजर्स ने कहा कि उन्होंने गूगल मैप्स की नेविगेशन सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं किए, फिर भी उन्हें अचानक नई आवाज में वॉइस कमांड्स मिले।
सामने आया है कि ऐप में मौजूद बग इसके लिए जिम्मेदार है।
नेविगेशन
फीमेल वॉइस में दिए जाते हैं वॉइस कमांड्स
ऐप में नेविगेशन शुरू करने पर सामान्य रूप से यूजर्स को 'फीमेल' वॉइस में कमांड्स दिए जाते हैं।
कई यूजर्स ने पाया कि बिना सेटिंग्स में कोई बदलाव किए उन्हें कमांड्स देने वाली आवाज बदल गई।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कुछ यूजर्स को 'भारतीय एक्सेंट' में आवाज सुनाई दी, वहीं कुछ ने दावा किया कि उन्हें 'पर्सियन एक्सेंट' में कमांड्स मिले।
यूजर्स को ऐसा होने की वजह समझ नहीं आई और उन्होंने इसे रेडिट फोरम्स में भी रिपोर्ट किया।
जवाब
गूगल ने ट्विटर पर दिया जवाब
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यूजर्स ने गूगल मैप्स को टैग कर अपनी परेशानी बताई।
एक ट्वीट के जवाब में गूगल मैप्स ने लिखा कि इस बग के लिए जल्द फिक्स रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी ने लिखा, 'हमारी टीम एक फिक्स पर काम कर रही है और इसे जल्द रोलआउट किया जाएगा।'
ऐसे में गूगल मैप्स यूजर्स को उनके डिवाइस में ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है।
ऐप
गूगल ने बंद की अपनी एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन ऐप
गूगल ने अपनी लोकप्रिय ऐप एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप बंद करने का फैसला किया है। इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों यूजर्स कार चलाते वक्त करते हैं।
एंड्रॉयड ऑटो प्रोग्राम के साथ गूगल यूजर्स को उनकी कार स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने का विकल्प देती है और वे अपनी यात्रा स्मार्टफोन के साथ मैनेज कर सकते हैं।
गूगल ने इस ऐप में मिलने वाले कई फीचर्स को हाल ही में गूगल मैप्स ऐप का हिस्सा बनाया है।
असिस्टेंट
गूगल असिस्टेंट में मिला ड्राइविंग मोड
साल की शुरुआत में गूगल असिस्टेंट को नया ड्राइविंग मोड दिया गया है, जिसकी मदद से रोड पर फोकस रखते हुए स्मार्टफोन पर जरूरी काम किए जा सकते हैं।
ड्राइविंग मोड में यूजर्स सिर्फ बोलकर कॉल करने या रिसीव करने, टेक्स्ट भेजने, म्यूजिक कंट्रोल करने और नया मेसेज सुनने जैसे काम कर सकते हैं।
अगर यूजर्स स्मार्टफोन पर लिखा कोई टेक्स्ट बिना स्क्रीन पर देखे पढ़ना चाहें तो असिस्टेंट पढ़कर सुना देता है और उन्हें फोन नहीं देखना पड़ता।