Page Loader
गूगल ने लॉन्च किया 'जेम्मा 3' AI मॉडल, सिर्फ एक GPU से कर सकते हैं उपयोग
गूगल ने नया AI मॉडल 'जेम्मा 3' किया लॉन्च

गूगल ने लॉन्च किया 'जेम्मा 3' AI मॉडल, सिर्फ एक GPU से कर सकते हैं उपयोग

Mar 12, 2025
06:53 pm

क्या है खबर?

गूगल ने आज (12 मार्च) अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेम्मा 3 को लॉन्च किया। यह हल्का और तेज मॉडल है, जिसे फोन, लैपटॉप और वर्कस्टेशन जैसे डिवाइस पर आसानी से चलाया जा सकता है। गूगल का दावा है कि जेम्मा 3, मेटा के लामा-405B, डीपसीक-V3, और OpenAI के o3-मिनी से बेहतर प्रदर्शन करता है। इस लॉन्च से गूगल AI की दौड़ में आगे रहने की कोशिश कर रही और मेटा के लामा मॉडल को टक्कर देना चाहती है।

खासियत

जेम्मा 3 की खासियत क्या है?

यह मॉडल 1B, 4B, 12B और 27B पैरामीटर आकार में उपलब्ध है। यह 140+ भाषाओं के लिए प्रीट्रेन्ड सपोर्ट और 35+ भाषाओं के लिए आउट-ऑफ-द-बॉक्स सपोर्ट देता है। इसमें 128k-टोकन संदर्भ विंडो है, जिससे यह बड़ी मात्रा में डाटा प्रोसेस कर सकता है। जेम्मा 3 सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि तस्वीर और छोटे वीडियो का भी विश्लेषण कर सकता है। गूगल ने इसे खासतौर पर डेवलपर्स के लिए बनाया है, जिससे वे अपने AI एप्लिकेशन आसानी से विकसित कर सकें।

उपयोग

कैसे करें इसका उपयोग?

जेम्मा मॉडल 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और डेवलपर्स ने अब तक करीब 60,000 कस्टम वेरिएंट बनाए हैं। यह हगिंग फेस, ओलामा, JAX, केरास और पायटॉर्च जैसे टूल्स के साथ आसानी से काम करता है। यह मॉडल सिर्फ एक GPU या TPU पर भी चल सकता है। डेवलपर गूगल AI स्टूडियो, हगिंग फेस, या कैगल से जेम्मा 3 को एक्सेस कर सकते हैं। यह मॉडल गूगल के निःशुल्क वेब-आधारित डेवलपर टूल के जरिए भी उपलब्ध है।