अमेजन ने AI फीचर्स वाली नई एलेक्सा 'एलेक्सा+' की पेश, यूजर्स का काम होगा और आसान
क्या है खबर?
अमेजन ने न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान आज (26 फरवरी) 'एलेक्सा+' नामक नई और बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट पेश की है।
कंपनी के डिवाइस और सर्विसेज प्रमुख पनोस पानाय ने इसे 'एलेक्सा का पूरा नया रूप' बताया है। उन्होंने कहा कि अब नई तकनीक की मदद से एलेक्सा को ज्यादा समझदार और उपयोगी बनाया गया है।
एलेक्सा+ अब यूजर की पसंद, शेड्यूल और स्मार्ट डिवाइसेज की जानकारी रखकर उनके लिए चीजें आसान बनाएगी।
फीचर्स
नए और स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए
एलेक्सा+ अब यूजर की व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग कर जवाब दे सकता है, जैसे 'मैंने इस साल कितनी किताबें पढ़ीं?' यह डिनर बुकिंग, कॉन्सर्ट टिकट अलर्ट और कैलेंडर अपडेट जैसी चीजों में भी मदद करेगी।
इसके अलावा, अब यूजर को बार-बार 'हे एलेक्सा' कहने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनका काफी समय भी बचेगा। एलेक्सा+ बातचीत को समझकर पहले से ज्यादा प्राकृतिक तरीके से जवाब देगी और बातचीत को जारी रख सकेगी।
खासियत
बेहतर कैमरा और आवाज की समझ
अब एलेक्सा+ में कैमरे के जरिए चीजों को पहचानने की क्षमता आ गई है, जिससे यह लाइव वीडियो देखकर उससे जुड़े सवालों के जवाब दे सकती है।
इसके साथ ही, यह अब यूजर के बोलने के लहजे और माहौल को समझ सकती है।
पानाय ने कहा कि एलेक्सा+ को हास्य, भावनाओं और अलग-अलग बातचीत के तरीकों को समझने के लिए ट्रेन किया गया है, जिससे यह ज्यादा स्वाभाविक और समझदार लगेगी।
इंटरफेस
याददाश्त और नया इंटरफेस
नया एलेक्सा अब यूजर की पसंद और पुरानी बातचीत को याद रखेगा, जिससे यह बेहतर और ज्यादा सही सुझाव दे सकेगी।
उदाहरण के लिए, अगर कोई पूछे कि 'आस-पास सबसे अच्छा पिज्जा कहां मिलेगा?', तो एलेक्सा+ पिछले अनुभवों को ध्यान में रखकर जवाब देगी।
अमेजन के इको शो स्मार्ट डिस्प्ले में एक नया 'फॉर यू' पैनल जोड़ा गया है, जो यूजर की रुचियों और स्मार्ट होम सेटअप के अनुसार जरूरी अपडेट दिखाएगी।
खासियत
दस्तावेज प्रबंधन करना होगा आसान
एलेक्सा+ के साथ यूजर गाना चलाने, फायर टीवी पर खास सीन दिखाने और रिंग कैमरों का फुटेज देखने जैसे काम कर सकते हैं।
यह दस्तावेज और ईमेल पढ़ सकती है, जरूरी जानकारी हाइलाइट कर सकती है और कैलेंडर में जोड़ सकती है।
उदाहरण के लिए, अगर कोई कार्य शेड्यूल भेजा गया है, तो एलेक्सा+ जरूरी घटनाओं की जानकारी दे सकती है। इससे यह सिर्फ असिस्टेंट ही नहीं, बल्कि एक उपयोगी उत्पादकता टूल भी बन गई है।
कीमत
एलेक्सा+ की उपलब्धता और कीमत
अमेजन ने एलेक्सा+ को 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह की कीमत पर पेश किया है, लेकिन अमेजन प्राइम सदस्यों को यह मुफ्त मिलेगा।
प्राइम की कीमत 14.99 डॉलर (लगभग 1,300 रुपये) प्रति माह या 139 डॉलर (लगभग 12,000 रुपये) प्रति वर्ष है।
एलेक्सा+ अधिकतर मौजूदा एलेक्सा डिवाइसों पर काम करेगा, खासकर इको शो 8, 10, 15 और 21 पर। इसकी प्रारंभिक पहुंच अगले महीने से शुरू होगी और फिर इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।