गूगल एंड्रॉयड 16 का पहला बीटा वर्जन लॉन्च, जानिए कैसे करें इंस्टाॅल
क्या है खबर?
गूगल ने नवंबर, 2024 में डेवलपर प्रीव्यू जारी करने के 2 महीने बाद आधिकारिक तौर पर पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड बीटा 16 बीटा 1 को लॉन्च कर दिया है।
बीटा प्रोग्राम गूगल पिक्सल 6 से लेकर नए पिक्सल 9 सीरीज तक सभी पिक्सल फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट के यूजर्स भी शामिल हैं।
यह इस बात की शुरुआती झलक देता है कि अगले प्रमुख एंड्रॉयड वर्जन के साथ कौन-सी सुविधाएं आएंगी।
फीचर
अपने हिसाब से कर सकेंगे स्क्रीन में बदलाव
एंड्रॉयड 16 का पहला बीटा वर्जन स्क्रीन की अनुकूलन क्षमता में बड़े सुधार पेश करता है। यह गूगल के फोल्डेबल फोन और एंड्रॉयड टैबलेट के लिए काफी उपयोगी होगा।
इससे बड़े फाॅर्मेट वाली स्क्रीन पर ऐप्स की स्केल को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किया जा सकता है।
यह बड़े डिस्प्ले पर आकार बदलने पर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड और आस्पेक्ट रेशियो प्रतिबंधों के बीच स्क्रीन ओरिएंटेशन को लॉक करने की ऐप की क्षमता को हटा देगा।
नोटिफिकेशन
मिलेगी लाइव अपडेट की सुविधा
गूगल ने एंड्रॉइड 16 बीटा 1 में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर एक लाइव अपडेट की शुरूआत की है। यह सुविधा iOS पर ऐपल की लाइव गतिविधियों को प्रतिबिंबित करती है।
इससे उच्च-प्राथमिकता वाले नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर रहती हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप आगामी उड़ानों या भोजन डिलीवरी जैसे महत्वपूर्ण अपडेट से न चूकें।
इसका उद्देश्य नोटिफिकेशन की अव्यवस्था को कम करना है। सैमसंग पहले ही नाउ बार में यह सुविधा चालू कर चुकी है।
इंस्टॉल
इस तरह कर सकते हैं एंड्रॉयड 16 बीटा 1 को इंस्टाॅल
एंड्रॉयड 16 मूल रूप से एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) का सपोर्ट करेगा, जो एक हाई-एंड वीडियो कोडेक है, जिसे सैमसंग ने मूल रूप से विकसित किया है।
यह पेशेवर स्तर की वीडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग की सुविधा प्रदान करेगा। प्रिडिक्टिव एनिमेशन एंड्रॉयड 16 में सभी ऐप्स तक बढ़ा दिया गया है।
आप गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और योग्य डिवाइस के लिए अपने अकाउंट की जांच करके एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम में नामांकन कर सकते हैं।