
OpenAI जल्द पेश कर सकती है GPT-4.5, ChatGPT बीटा अपडेट से हुआ खुलासा
क्या है खबर?
OpenAI जल्द ही GPT-4.5 नामक नया मॉडल लॉन्च कर सकता है।
कुछ यूजर्स ने एंड्रॉयड ऐप में 'GPT-4.5 रिसर्च प्रीव्यू' नामक एक विकल्प देखा है, जिससे संकेत मिलता है कि यह नया मॉडल रिलीज के करीब है।
हालांकि, अभी यह केवल प्रो ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिनकी सदस्यता 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह है।
OpenAI अपने मॉडल नामों को सरल बनाने की भी योजना बना रही है, जिससे भविष्य में GPT-4.5, GPT-5 वर्जन आ सकते हैं।
सुविधाएं
बेहतर इंटरफेस और नई सुविधाएं
OpenAI वेब इंटरफेस में कई सुधार कर रहा है, ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव मिले। नई सुविधाओं में 'डीप रिसर्च' मोड शामिल हो सकता है, जो यूजर्स को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में मदद करेगा।
इसके अलावा, इमेज-आधारित इंटरैक्शन और अन्य फीचर्स को फाइल पिकर में जोड़ा जा सकता है।
कंपनी यूजर्स के लिए मॉडल स्विचिंग को आसान बनाने और इंटरफेस को अधिक सहज बनाने पर भी काम कर रही है, जिससे AI टूल्स का उपयोग और प्रभावी हो सके।
अपडेट
कब तक मिलेगा नया अपडेट?
कुछ यूजर्स को ChatGPT बीटा ऐप में 'GPT-4.5 रिसर्च प्रीव्यू' का मैसेज दिखा है, लेकिन इस पर क्लिक करने से अभी कुछ नहीं हो रहा।
इससे पता चलता है कि OpenAI इस नए मॉडल को जल्द ही व्यापक रूप से रोलआउट कर सकता है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि GPT-4.5 और अन्य सुधार मुफ्त या सस्ते प्लान वाले यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होंगे। OpenAI जल्द ही इस पर अधिक जानकारी साझा कर सकती है।