Page Loader
अमेजन ने एलेक्सा+ के लिए वेबसाइट और नया मोबाइल ऐप किया लॉन्च
अमेजन ने एलेक्सा+ के लिए नया मोबाइल ऐप किया लॉन्च

अमेजन ने एलेक्सा+ के लिए वेबसाइट और नया मोबाइल ऐप किया लॉन्च

Feb 26, 2025
11:12 pm

क्या है खबर?

अमेजन ने एलेक्सा+ ग्राहकों के लिए एक नई वेबसाइट Alexa.com और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इससे यूजर्स AI-संचालित वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा+ के साथ अधिक आसानी से बातचीत कर सकेंगे। हालांकि, अभी इन प्लेटफॉर्म्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। नई वेबसाइट और ऐप एलेक्सा+ को उपयोग करने के नए और सरल तरीकों के रूप में काम कर सकते हैं, जिसकी घोषणा हाल ही में एक इवेंट में की गई थी।

फीचर्स

एलेक्सा+ के फीचर्स क्या हैं? 

अमेजन ने आज (26 फरवरी) इवेंट में दिखाया कि एलेक्सा+ किराने का सामान ऑर्डर करने, स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल करने और घर के कैमरा फुटेज का विश्लेषण करने में सक्षम है। यह दस्तावेजों का विश्लेषण कर उनका सारांश भी तैयार कर सकती है। माना जा रहा है कि नई वेबसाइट और ऐप दस्तावेज अपलोड करने और प्रबंधित करने में भी मदद करेंगे, जिससे एलेक्सा+ को अधिक उपयोगी बनाया जा सकेगा।

कीमत

एलेक्सा+ की उपलब्धता और कीमत

Alexa.com वेबसाइट फिलहाल केवल एलेक्सा से जुड़ी जानकारी और ऐप डाउनलोड लिंक प्रदान करती है। अमेजन ने कहा है कि एलेक्सा+ को सबसे पहले अमेरिका में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा और फिर इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य देशों में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह रखी गई है, या यह प्राइम सदस्यता के साथ भी उपलब्ध हो सकता है, जिससे अधिक यूजर्स इसे आजमा सकें।