गूगल जेमिनी AI अब निर्देश पर कई ऐप्स में करेगा काम, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
सैमसंग के अनपैक्ड 2025 इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च के साथ गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट जेमिनी के लिए एक बड़े अपडेट की घाेषणा की है।
अब यह एक बार में कई ऐप्स पर कार्य करने की सुविधा देता है। इससे AI-संचालित सर्कल टू सर्च फीचर में भी सुधार हुआ।
गैलेक्सी S25 सीरीज गूगल के जेमिनी लाइव जैसे- स्क्रीन शेयर और लाइव वीडियो में नए AI फीचर्स प्राप्त करने वाली पहले स्मार्टफोन मॉडल हैं।
सपोर्ट
इन ऐप्स को भी करेगा सपोर्ट
कई ऐप को सपोर्ट करने वाला गूगल जेमिनी वर्तमान ऐप एक्सटेंशन पर आधारित है, जिसमें पहले से ही गूगल ऐप्स का एक समूह और व्हाट्सऐप और स्पॉटिफाई जैसे कुछ थर्ड-पार्टी ऐप के विकल्प शामिल हैं।
नया अपडेट गैलेक्सी S25 सीरीज यूजर्स के लिए जेमिनी AI में सैमसंग के ऐप्स जोड़ता है, जिसमें कैलेंडर, नोट्स, रिमाइंडर और क्लॉक शामिल हैं।
खासतौर पर जेमिनी आपको मल्टी-ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उनकी पुष्टि करने देता है।
वॉयस आधारित मोड
लाइव वीडियो में मिलेगा AI का फीचर
जेमिनी AI असिस्टेंट के वॉयस-आधारित कान्वर्सेशनल मोड जेमिनी लाइव को भी अपग्रेड मिल रहा है। फिलहाल, यह सुधार गैलेक्सी S25 और S24 फोन और गूगल पिक्सल 9 सीरीज के लिए उपलब्ध है।
इन हैंडसेट के यूजर्स जेमिनी से फीडबैक या जानकारी मांगते हुए चैट इंटरफेस पर फोटो, फाइल और यूट्यूब वीडियो शेयर कर सकते हैं।
लाइव वीडियो और स्क्रीन शेयर जैसे अपडेट के साथ सैमसंग का लक्ष्य गैलेक्सी S25 सीरीज से अधिक प्राकृतिक और इंटरैक्टिव AI अनुभव प्रदान करना है।
विस्तार
जेमिनी की सुविधाओं का होगा विस्तार
गूगल ने यह भी खुलासा किया है कि प्रोजेक्ट एस्ट्रा की स्क्रीन शेयरिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाओं को आने वाले महीनों में एंड्रॉयड पर जेमिनी में एकीकृत किया जाएगा।
इस अपडेट में स्क्रीन शेयरिंग और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
इसे गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए रोल आउट करने से पहले शुरुआत में एंड्रॉयड के लिए जेमिनी ऐप पर लॉन्च किया जाएगा। यह जेमिनी के भविष्य के विस्तार का संकेत है।