
गूगल बना रही सॉफ्टवेयर AI एजेंट, जानिए किस तरह होगा इसका उपयोग
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में गूगल तेजी से आगे बढ़ रही है और इन दिनों एक सॉफ्टवेयर AI एजेंट बना रही है।
द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने सालाना डेवलपर सम्मेलन से पहले इस AI एजेंट और कई अन्य उत्पादों को चुनिंदा कर्मचारियों और डेवलपर्स के सामने पेश कर सकती है।
गूगल का I/O कॉन्फ्रेंस अगले सप्ताह माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में होने वाला है, जिसका मुख्य भाषण 20 मई को रखा गया है।
उपयोग
सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए सहायक होगा नया एजेंट
यह नया AI एजेंट खासतौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए तैयार किया गया है। इसका काम विकास प्रक्रिया के हर चरण में उनकी मदद करना है, जैसे सवालों के जवाब देना, कोड को दस्तावेज बनाना और तकनीकी सहायता देना।
रिपोर्ट में बताया गया कि जिन लोगों ने इसका प्रदर्शन देखा है या जिनसे गूगल के कर्मचारियों ने बात की है, उनके मुताबिक यह टूल डेवलपमेंट को आसान और तेज बनाने में मदद करेगा।
प्रदर्शन
जेमिनी चैटबॉट और अन्य उत्पादों का भी प्रदर्शन संभव
गूगल अपने जेमिनी AI चैटबॉट को वॉयस मोड में एंड्रॉयड XR ग्लास और हेडसेट के साथ एकीकृत कर उसका भी प्रदर्शन कर सकती है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल अपने AI एजेंट को कब तक पूरी तरह लॉन्च कर सकती है।
इस बीच, निवेशक गूगल पर AI में किए अरबों डॉलर के निवेश का फायदा दिखाने का दबाव बना रहे हैं। सर्च और विज्ञापन तकनीक में गूगल को एंटीट्रस्ट जांच का भी सामना करना पड़ रहा है।