
कौन हैं 124 वर्षीय मिंता देवी, जिनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर INDIA गठबंधन ने प्रदर्शन किया?
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को भी विपक्षी INDIA गठबंदन का प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी 124 वर्षीय मिंता देवी। मिंता देवी की तस्वीर वाली सफेद टी-शर्ट पहनकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में नारेबाजी की। टी-शर्ट के पीछे लिखा था, "124 नॉट आउट।" आइए, जानते हैं कौन हैं मिंता देवी, जो विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन में छा गईं?
पहचान
कौन हैं मिंता देवी?
मिंता देवी उन मतदाताओं में एक हैं, जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कथित मतदाता धोखाधड़ी के मुद्दे पर एक उदाहरण बनकर सामने आई हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, मिंता की उम्र 124 साल है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पहली बार मतदाता पहचानपत्र के लिए आवेदन किया है। उनका पता, बिहार में सिवान का दरौंदा विधानसभा क्षेत्र है। आयोग के हिसाब से मिंता ने दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला एथेल कैटरहम (115) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
ट्विटर पोस्ट
मिंता देवी को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पर हमलावर है
मिंटा देवी जी को प्रणाम.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 12, 2025
चुनाव आयोग ने 124 वर्ष की उम्र में उन्हें मतदाता बनाया है.
कुछ दिनों बाद इन्हीं को “साइलेंट वोटर” के नाम से जाना जाएगा.#VoteChori pic.twitter.com/1qJDB7joTv
बयान
मिंता देवी ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर चर्चित होने के बाद न्यूज 24 से मिंता देवी ने बताया कि उन्हें इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है, उन्हें हाल ही में मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म 1990 का है। मिंता देवी ने बताया कि उन्होंने पहले भी आवेदन किया था, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आया था। जब साइबर कैफे से बनवाया तो उनका नाम मतदाता सूची में आया।
जानकारी
बिहार में मतदाता सूची में खूब मिल रही गड़बड़ियां
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा तक के मतदाता पहचानपत्र को लेकर गड़बड़ी सामने आ रही है। इसको लेकर काफी हंगामा चल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
विपक्ष का प्रदर्शन
वोट चोर - गद्दी छोड़
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 12, 2025
BJP और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं, जनता के अधिकार छीन रहे हैं
बिहार में चुनाव आयोग ने एक 124 साल की मिंता देवी को खोज निकाला है
आज INDIA गठबंधन के सांसदों ने 124 Not Out की टी-शर्ट पहन वोट चोरी और SIR का विरोध किया
pic.twitter.com/vD6uDSmmWg