
जेमिनी लाइव में गूगल ने जोड़े नए AI फीचर, यूजर्स के लिए ऐसे होगा उपयोगी
क्या है खबर?
गूगल ने अपने जेमिनी लाइव में ऐसे नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर जोड़े हैं, जो स्क्रीन और कैमरा देखकर सवालों के जवाब दे सकते हैं।
यह AI अब स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को पढ़ सकता है और कैमरे से लाइव वीडियो देखकर चीजों को समझ सकता है।
गूगल ने यह अपडेट 'प्रोजेक्ट एस्ट्रा' के तहत पेश किया है, जिसे कंपनी ने पिछले साल दिखाया था। यह सुविधा गूगल वन AI प्रीमियम प्लान के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
फीचर
कुछ यूजर्स के फोन पर नया फीचर दिखा
कुछ लोगों ने बताया कि उनके शाओमी फोन में यह नया फीचर दिखा।
9टू5गूगल ने इसे नोटिस किया और एक यूजर ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें जेमिनी स्क्रीन पर लिखा टेक्स्ट पढ़ सकता है और सवालों के जवाब दे सकता है।
दूसरा फीचर फोन के कैमरे के जरिए लाइव वीडियो को समझने का है। गूगल ने एक वीडियो में दिखाया कि कैसे यह फीचर रंग चुनने में मदद कर सकता है।
फीचर
AI असिस्टेंट में गूगल आगे निकला
गूगल ने यह फीचर ऐसे समय में पेश किए हैं, जब अमेजन और ऐपल भी अपने AI असिस्टेंट अपग्रेड कर रही हैं। अमेजन नया एलेक्सा प्लस ला रही है और ऐपल ने सिरी के अपग्रेड में देरी कर दी है।
सैमसंग के पास बिक्सबी असिस्टेंट है, लेकिन उसके फोन में डिफॉल्ट रूप से गूगल जेमिनी ही रहेगा। यह दिखाता है कि गूगल AI असिस्टेंट टेक्नोलॉजी में बाकी कंपनियों से आगे चल रही है।