
गूगल ने 10 साल बाद अपने 'G' आइकन में किया बदलाव
क्या है खबर?
गूगल ने अपनी बहु प्रसिद्ध 'G' आइकन को एक नए रूप में पेश किया है।
टेक दिग्गज कंपनी ने इस आइकॉन में करीब 10 साल बाद बदलाव किया है, जिसमें पहले 4 ठोस रंग (लाल, पीला, हरा और नीला) अलग-अलग दिखते थे, लेकिन अब ये रंग एक-दूसरे में आसानी से मिलते हुए ग्रेडिएंट इफेक्ट के रूप में दिखेंगे।
पिछली बार गूगल ने 2015 में अपनी ब्रांडिंग बदली थी, जब नया टाइपफेस और सॉलिड कलर 'G' लोगो पेश किया गया था।
बदलाव
iOS और एंड्रॉयड ऐप में दिखा बदलाव
9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, नया 'G' आइकन सबसे पहले iOS पर गूगल सर्च ऐप में दिखा और अब एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 16.18 में भी नजर आने लगा है।
यह बदलाव छोटा जरूर है, लेकिन यह गूगल के पूरे डिजाइन सिस्टम में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है।
होमस्क्रीन आइकन और ब्राउजर के फेविकॉन पर यह नया आइकन साफ दिखता है और कंपनी के AI-केंद्रित डिजाइन स्टाइल को बेहतर तरीके से दर्शाता है।
अन्य बदलाव
दूसरे लोगो में बदलाव की कोई घोषणा नहीं
गूगल के मुख्य लोगो यानी वर्डमार्क में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्रोम, मैप्स जैसे अन्य 4-रंग वाले आइकन में इसी तरह का बदलाव आएगा या नहीं।
हालांकि, संभावना है कि कंपनी आने वाले समय में सभी ऐप्स को एकसमान ग्रेडिएंट लुक में ढाल सकती है, क्योंकि अब उसका फोकस AI से जुड़े विजुअल और फीचर्स पर है।
आने वाले हफ्तों में यह डिजाइन ज्यादा प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगेगा।
ट्विटर पोस्ट
अब ऐसा दिखेगा 'G'
Google just updated its "G" logo for the first time in almost a decade - The Verge pic.twitter.com/G9EKzhSRRR
— Evan (@StockMKTNewz) May 12, 2025