गूगल मीट पर मीटिंग शुरू करना हुआ आसान, मिले तीन नए विकल्प
गूगल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप गूगल मीट में एक नया अपडेट आया है, जिसमें कुछ छोटे लेकिन जरूरी बदलाव किए गए हैं। नए बदलावों के बाद नया गूगल मीट कॉल शुरू करना आसान हो गया है और यूजर्स को तीन विकल्प दिए जा रहे हैं। गूगल मीट की मदद से मीटिंग शुरू करने पर यूजर्स को नए विकल्प दिखेंगे। साल 2020 में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से गूगल मीट सर्विस का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है।
मिलेंगे तीन नए विकल्प
'न्यू मीटिंग' बटन पर क्लिक करने वाले यूजर्स को अब नई मीटिंग शुरू करने के लिए तीन विकल्प दिखेंगे। पहला विकल्प 'क्रिएट अ मीटिंग फॉर लेटर' होगा, जिससे नई मीटिंग जॉइन से जुड़ी जानकारी मिलेगी, जिसके साथ बाद में मीटिंग शुरू की जा सकेगी। दूसरे 'स्टार्ट एन इंस्टेंट मीटिंग' विकल्प से एक क्लिक पर मीटिंग शुरू की जा सकेगी। तीसरा विकल्प 'शेड्यूल इन गूगल कैलेंडर' का मिलेगा, जिससे नया इवेंट क्रिएट कर यूजर्स बाद में मीटिंग शेड्यूल कर पाएंगे।
फटाफट शुरू कर पाएंगे मीटिंग
स्टार्ट एन इंस्टेंट मीटिंग विकल्प के साथ तुरंत मीटिंग शुरू करना आसान हो गया है और इस मीटिंग की जॉइनिंग इन्फॉर्मेशन कॉपी कर बाकियों को भी इसमें इनवाइट किया जा सकेगा। मीटिंग लिंक पर क्लिक करने वाले यूजर्स इसमें शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा यहां यूजर्स को मिलने वाले विकल्प से मीटिंग शुरू होते ही कैमरा और माइक्रोफोन अपने आप ऑन हो जाएगा। यूजर्स मीटिंग जॉइन करने के बाद अपना कैमरा या माइक्रोफोन डिसेबल कर पाएंगे।
कब मिलेंगे नए फीचर्स?
गूगल ने नया गूगल मीट अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है और करीब 15 दिन के अंदर यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। नए विकल्प गूगल वर्कस्पेस, बिजनेस, एजुकेशन और इंटरप्राइज यूजर्स के अलावा पर्सनल गूगल यूजर्स को दिए गए हैं। हालांकि, गूगल वर्कस्पेस इशेंसियल्स यूजर्स के पास शेड्यूल विकल्प नहीं होगा। फिलहाल नया फीचर वेब वर्जन पर मिलने वाला है और बाद में इसे ऐप्स पर भी शामिल किया जा सकता है।
निकनेम चुनने का विकल्प
नया गूगल मीट कॉल शुरू करने के लिए यूजर्स को एक निकनेम की जरूरत पड़ती है, जिसे वे खुद चुनते हैं या फिर गूगल क्रिएट करता है। यह विकल्प यूजर्स को अब भी दिया जा रहा है।