अब बोलकर कंट्रोल कर पाएंगे यूट्यूब, वेबसाइट पर आया नया फीचर
दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर यूजर्स को नया फीचर दिया गया है। यूट्यूब वेब पर दिए गए नए फीचर की मदद से यूजर्स ना सिर्फ बोलकर वीडियो सर्च या प्ले कर पाएंगे बल्कि यूट्यूब कंट्रोल भी कर सकेंगे। वेबसाइट के यूजर्स इंटरफेस में नेविगेट करने या किसी सेक्शन में जाने के लिए यूजर्स को केवल 'वॉइस कमांड्स' देने होंगे। वॉइस सर्च का विकल्प एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर पहले से मिल रहा है।
माइक आइकन पर करना होगा क्लिक
यूट्यूब वेब ऐप पर सबसे ऊपर दिख रहे सर्च बार के बगल अब नया माइक आइकन दिख रहा है। नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको यूट्यूब वेबसाइट को माइक्रोफोन इस्तेमाल करने की परमिशन देनी होगी। इसके बाद माइक आइकन पर क्लिक का टैप कर आप यूट्यूब को 'वॉइस कमांड्स' दे सकते हैं। फीचर ऑफ करने के लिए आपको दोबारा माइक आइकन पर क्लिक या टैप करना होगा। इस फीचर के बारे में 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है।
कमांड्स समझ जाता है नया फीचर
गूगल असिस्टेंट की तरह यूट्यूब वेब पर मिल रहा नया वॉइस सर्च ऑप्शन वॉइस कमांड्स समझ सकता है। उदाहरण के लिए अगर यूजर 'मुझे फनी वीडियो दिखाओ' या फिर 'मुझे बादशाह के गाने सुनाओ' जैसे वॉइस कमांड्स देता है तो नया फीचर 'फनी वीडियो' और 'बादशाह सॉन्ग्स' सर्च करेगा। इसके अलावा यूजर्स अपने सब्सक्रिप्शन, टॉप ट्रेडिंग, वॉच हिस्ट्री देखने या फिर वीडियो लाइब्रेरी ओपन करने जैसे काम भी सिर्फ बोलकर कर सकते हैं।
यूट्यूब ने किए कई बदलाव
वेबसाइट के अलावा यूट्यूब ने अपने ऐप में भी कई बदलाव किए हैं और कई छोटे फीचर्स लेकर आई है। हाल ही में ऑडियो और क्लोज्ड कैप्शंस के बटन्स यूजर्स को वीडियो फीड में दिए गए हैं। अब वीडियो देखते वक्त यूजर्स आसानी से कैप्शंस ऑन या ऑफ करने के अलावा वीडियो म्यूट-अनम्यूट कर सकते हैं। बीते दिनों ऑटोप्ले ऑफ करने का विकल्प वेबसाइट पर यूजर्स को वीडियो विंडो में ही दे दिया गया है।
मिले डेडिकेटेड हैशटैग सर्च रिजल्ट पेज
यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए हैशटैग की मदद से सर्च करना आसान करने वाली है और इसने डेडिकेटेड हैशटैग सर्च रिजल्ट्स पेज लॉन्च किए हैं। ये पेज यूजर्स को तभी दिखेंगे जब वे कोई हैशटैग सर्च करेंगे। यूट्यूब की ओर से हैशटैग सर्च करने का विकल्प 2018 से दिया जा रहा है, लेकिन इस सर्च को बेहतर होने की जरूरत है। पहले हैशटैग के साथ कोई शब्द सर्च करने पर यूजर्स को बिना हैशटैग वाले वीडियो दिखने लगते थे।