अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होगा जियो का सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन
रिलायंस जियो और गूगल का सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस फोन को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो और गूगल ने भारत में कम कीमत वाले स्मार्टफोन उतारने के लिए हाथ मिलाया था। इसके लिए गूगल ने जियो में 33,737 करोड़ रुपये निवेश कर 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
फिलहाल टेस्टिंग फेज में है जियो का स्मार्टफोन
4G डाटा पैक के साथ लॉन्च होने वाले इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस फोन को बाजार में उतारने में अभी लंबा कुछ महीने और लग सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि यह फोन फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे लॉन्च होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है। इसका मतलब है कि यह अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होगा।
देश को 2G-मुक्त करने की दिशा में बढ़ रही रिलायंस
पहले खबरें आई थीं कि जियो आउटसोर्स कर 10 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन का मैन्युफैक्चर कर सकती है। इन फोन की लॉन्चिंग को कंपनी के '2G-मुक्त भारत' अभियान की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। अभियान की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि गूगल और जियो एंट्री लेवल के 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए साथ आई है। दोनों कंपनियां भारत को 2G मुक्त करने के लिए काम कर रही हैं।
2017 में जियो फोन लॉन्च कर चुकी है कंपनी
जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर में रिलायंस ने जियो को लॉन्च कर टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति ला दी थी। इसके एक साल बाद कंपनी ने जियो फोन लॉन्च किया था। देश में लगभग 10 करोड़ लोग जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
5G सर्विस पर भी काम कर रही जियो
सस्ते स्मार्टफोन के साथ-साथ रिलायंस 5G नेटवर्क इक्विपमेंट पर भी काम कर रही है। इनके ट्रायल की टेस्टिंग के लिए कंपनी ने दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम आवंटन की मांग की है। हालांकि, सरकार की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि देश में अभी तक 5G सर्विस नहीं है और इसके लिए सरकार की तरफ से स्पेक्ट्रम का आवंटन भी नहीं हुआ है। इसके चलते फील्ड ट्रायल शुरू नहीं हो पा रहे हैं।