
Mi 11 प्रो के कैमरा सेटअप की जानकारी आई सामने, मिलेंगे दो रंग के फ्लैश
क्या है खबर?
लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 प्रो लाने की तैयारी कर रही है।
खबरों के अनुसार इसे फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट अपडेट्स में इसमें दिए जाने वाले कैमरे सेटअप की जानकारी सामने आ गई है।
इसमें एक खास कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसकी झलक देखने को मिली है।
आइये, इसकी विभिन्न खूबियां जानें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी जाएगी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 11 प्रो में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
इसके साथ ही इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले दी जाएगी।
इतना ही नहीं शाओमी Mi 11 प्रो में 3200x1400 पिक्सल वाली 6.81 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
कैमरा सेटअप
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
शाओमी Mi 11 प्रो में ग्राहकों को क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है।
इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का दूसरा सेंसर, 5MP का तीसरा सेंसर और 2MP का चौथा सेंसर दिया जाएगा।
कुछ समय पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाना था।
इसके साथ ही रियर में दो कलर का LED फ्लैश लगा हुआ होगा।
इसमें सेल्फी के लिए 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
फीचर्स
स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
पहले आ रही खबरों के अनुसार इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाना था, लेकिन अब खबरें आ रही हैं यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 से लैस होगा।
इसके साथ ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
साथ ही शाओमी Mi 11 प्रो में 120W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh या 5,000mAh की ली पॉलीमर बैटरी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और गायरोस्कोप सेंसर दिए जा सकते हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ होगा।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ A-GPS से लैस हो सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi 11 प्रो की सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, खबरों और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के मुताबिक इसकी कीमत 50,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।